Close
खेल

RR vs RCB: युजवेंद्र चहल का बड़ा कमाल, विराट’ पारी नहीं खेल पाए कोहली

नई दिल्ली – आईपीएल के मौजूदा सत्र में 700 से ज्यादा रन बना चुके विराट कोहली भले ही ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हों, लेकिन प्लेऑफ में एक बार फिर उनके बल्ले से रन नहीं निकले। राजस्थान रायल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में विराट केवल 33 रन बनाकर आउट हुए। अच्छी लय में दिख रहे कोहली को युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी में फंसाया।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल

आरसीबी के खिलाफ इस एलिमिनेटर मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवर्स की गेंदबाजी में 43 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। जिसके बाद वह राजस्थान के लिए अब आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। चहल राजस्थान से पहले आईपीएल में लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का भी हिस्सा रहे हैं जिसमें उन्होंने टीम की तरफ से खेलते हुए 139 विकेट हासिल किए थे। वहीं राजस्थान की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 66 विकेट हासिल कर चुके हैं। अब तक आईपीएल में 2 टीमों के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले आईपीएल इतिहास में एकलौते गेंदबाज बन गए हैं।

विराट कोहली बेशक 33 रन बनाकर आउट

विराट कोहली बेशक 33 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। विराट कोहली के आईपीएल में 8 हजार रन पूरे हो गए। विराट कोहली ने यह उपलब्धि अपनी 244वीं आईपीएल पारी में हासिल की। आईपीएल में ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं।

राजस्थान के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल – 66 विकेट
सिद्धार्थ त्रिवेदी – 65 विकेट
शेन वॉटसन – 61 विकेट
शेन वॉर्न – 57 विकेट
जेम्स फॉकनर – 47 विकेट

Back to top button