x
खेल

डेविड वॉर्नर को विदाई टेस्ट में पाकिस्तानी कप्तान ने दिया खास तोहफा-देखें वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला. वॉर्नर ने इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह इस सीरीज के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कह देंगे. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट खत्म होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने डेविड वॉर्नर के फेयरवेल टेस्ट को खास बना दिया.

वॉर्नर ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने के साथ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. वॉर्नर ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने सिडनी में खेले गए अपने आखिरी टेस्ट मैच की आखिरी पारी में अर्धशतक जड़ा. वॉर्नर ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 57 रन बनाए. मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टेस्ट टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों की साइन की हुई जर्सी डेविड वॉर्नर को भेंट की.

37वां अर्धशतक जड़ते ही वॉर्नर को पत्नी और बेटी ने ताली बजाकर किया वेलकम

डेविड वॉर्नर को टेस्ट में आखिरी बार खेलते हुए देखने के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर और तीनों बेटियां भी मौजूद थी. टेस्ट करियर का 37वां अर्धशतक जड़ते ही वॉर्नर को पत्नी और बेटी ने ताली बजाकर वेलकम किया.

कप्तान शान मसूद की तरफ से खास तोहफा मिला

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर का सिडनी में खेला गया मुकाबला करियर का आखिरी टेस्ट रहा। अब वॉर्नर केवल T20I में ही अपने देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे, क्योंकि उन्होंने वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया है। वॉर्नर को अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) की तरफ से एक खास तोहफा मिला। मसूद ने बाबर आज़म की जर्सी वॉर्नर को तोहफे के रूप में दी, जिसमें अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भी साइन थे।वहीं, प्रेजेंटेशन के दौरान पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने डेविड वॉर्नर को स्टेज पर बुलाया और अपनी टीम के खिलाड़ियों द्वारा साइन की हुई जर्सी दी। मसूद ने वॉर्नर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

पाकिस्तान की पूरी टीम ने उन्हें सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया

डेविड वॉर्नर जब दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे, उस समय पाकिस्तान की पूरी टीम ने उन्हें सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने वॉर्नर को गले लगाकर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज को टेस्ट फॉर्मेट में आखिरी बाद पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने आउट किया, जिन्होंने रिव्यु की मदद से एलबीडबल्यू के रूप में विकेट चटकाया। आउट होने के बाद वॉर्नर को सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस ने तालियां बजाकर बधाई दी।

3 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से क्लीनस्वीप किया

डेविड वॉर्नर की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 75 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए जबकि मार्नस लैबुशेन ने 73 गेंदों पर 62 रन की नाबाद पार खेली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से क्लीनस्वीप किया.डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद कहा कि यह सपने के साकार होने जैसा है. पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतना खास है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए पिछले 18 महीने से 2 साल शानदार रहे हैं. इस दौरान हमने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती, एशेज सीरीज ड्रॉ कराई और वर्ल्ड कप अपने नाम किए. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप करना अविश्वसनीय उपलब्धि है. मुझे अपनी टीम पर गर्व है.

नन्हें फैन को अपनी हेलमेट और ग्लव्स दे दी

डेविड वॉर्नर ने आखिरी पारी खेलने के बाद ड्रेसिंगरूम की ओर लौटते समय नन्हें फैन को अपनी हेलमेट और ग्लव्स दे दी. हेलमेट और ग्लव्स पाकर नन्हे फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

शान मसूद के इस जेस्चर की फैंस तारीफ

शान मसूद के इस जेस्चर की फैंस भी काफी तारीफ कर रहे हैं और कमेंट्स में उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। एक फैन ने लिखा कि पाकिस्तान ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रति सम्मान और क्लास के अलावा कुछ नहीं दिखाया है, उन्हें एक बहुत ही गौरवान्वित राष्ट्र होना चाहिए। वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा कि पाकिस्तान टीम की तरफ से अविश्वसनीय जेस्चर।

वीवीएस लक्ष्मण के रिकॉर्ड को तोड़ दिया

डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी के दौरान भारत के दिग्गज टेस्ट बैटर वीवीएस लक्ष्मण के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में लक्ष्मण और डिविलियर्स से आगे निकल गए हैं. वह 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

ऐसा रहा डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर

अगर बात करें डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर की तो बता दें कि वॉर्नर ने 112 मैच खेलते हुए 44 की औसत और 70 के स्ट्राइक रेट से 8786 रन बनाए हैं, जिसमें 26 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Sachin Tendulkar ने David Warner को खास अंदाज में दी बधाई

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले ही ये एलान कर दिया था कि वो सिडनी में खेले जाने वाले मैच के बाद टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि, सीरीज के बीच में उन्होंने टेस्ट के साथ-साथ वनडे से भी संन्यास लेने का फैसला कर दिया।ये उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच रहा, जिसमें उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया। इस बीच वॉर्नर के लिए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक विस्फोटक टी20 बल्लेबाज बनने से लेकर एक लचीला टेस्ट खिलाड़ी बनने तक की यात्रा अनुकूलनशीलता और धैर्य रखने क

Back to top button