Close
मनोरंजन

प्रकाश राज प्रणव ज्वेलर्स के ब्रांड एम्बेसडर,घोटाले में ED ने भेजा समन

मुंबई – साउथ से लेकर बॉलीवुड की दुनिया में अपने नेगेटिव किरदार से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाले एक्टर प्रकाश राज मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसते दिख रहे हैं। ईडी त्रिची बेस्ड ज्वेलरी चेन की पोंजी स्कीम से जुड़े घोटाले को लेकर उनसे पूछताछ करने जा रही है। इस बारे में ईडी अधिकारियों ने ही जानकारी दी है। जानिए आखिर मामला क्या है।

प्रणव ज्वेलर्स के खिलाफ मामला

यह जांच तिरुचिरापल्ली स्थित एक साझेदारी फर्म प्रणव ज्वेलर्स के खिलाफ एक मामले से संबंधित है। एजेंसी ने कंपनी में 20 नवंबर, सोमवार को छापा मारा था, जहां उन्होंने आपत्तिजनक कागजात, 23.70 लाख रुपये की अस्पष्ट नकदी और कुछ सोने के आभूषण जब्त किए हैं। एक्टर प्रकाश राज इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. अब यह मामला सामने आने के बाद फिलहाल एक्टर की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

एजेंसी ने 20 नवंबर को छापा मारा था

ईडी ने 100 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और और धोखाधड़ी मामले में उन्हें समन भेजा है। ईडी आधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी है। ये जांच तिरुचिरापल्ली स्थित एक पार्टनरशिप फर्म प्रणव ज्वेलर्स के खिलाफ एक मामले से संबंधित है। एजेंसी ने 20 नवंबर को छापा मारा था और 23.70 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी और कुछ सोने के आभूषण जब्त करने का दावा किया था।

प्रकाश राज थे प्रणव ज्वेलर्स के ब्रांड एम्बेसडर

चन्द्रयान-3 पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी और पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे नामी एक्टर प्रकाश राज प्रणव ज्वेलर्स के ब्रांड एम्बेसडर थे। वहीं इस ज्वेलर्स कंपनी के विज्ञापन का चेहरा रहे हैं। लेकिन, जैसे ही, प्रणव ज्वेलर्स की कारगुजारियों का खुलासा हुआ उन्होंने चुप्पी साध ली। सूत्रों के मुताबिक, ऐसे में वो भी अब जांच एजेंसी के रडार पर हैं, उन्हें भी जल्द ईडी इस मामले में समन कर पूछताछ के लिए बुला सकती है।

Back to top button