Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Indian idol के मंच पर मां नरगिस दत्त को याद कर भावुक हुए संजय दत्त , बोलें- ‘नहीं दे पाया…’

मुंबई – छोटे पर्दे का सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो में हर हफ्ते कोई ना कोई सेलिब्रिटी मेहमान शिरकत करता है। हाल ही में शो के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें संजय दत्त धमाकेदार एंट्री करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिनेता अपनी दिवंगत मां नरगिस दत्त को याद करते हुए नजर आए। शो में संजय यह भी साझा करते नजर आए कि कैसे, माता-पिता के निधन के बाद, उन्हें साथ समय बिताने के महत्व का एहसास हुआ।

मां को याद कर भावुक हुए संजय

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाकेदार एंट्री के साथ संजय दत्त सेट पर पहुंचते हैं। शो की जज श्रेया घोषाल उनसे उनके माता-पिता के बारे में पूछती हैं। श्रेया उनसे कहती हैं कि हम अपने माता-पिता को हल्के में लेते हैं। हमें लगता है, ‘मम्मी-पापा हैं और हमेशा रहेंगे।’

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इंडियन आइडल 14 का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर संजय दत्त शो के मंच पर नजर आ रहे हैं। इसके बाद इंडियन आइडल 14 के कंटेस्टेंट्स एक बाद एक अपनी-अपनी परफॉर्मेंस देते हुए दिख रहे हैं।इस दौरान शो की जज और मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल संजय दत्त से उनके पेरेंट्स को लेकर सवाल पूछती हैं। जिस पर एक्टर ने कहा है- ”आज के समय में लोग अपने माता-पिता का सही मू्ल्य नहीं समझते हैं। लेकिन मुझे आज भी वो बात याद बहुत अच्छे ये याद है, जो मेरी मां मुझसे कहती थीं।

नरगिस ने संजय से कही थी यह बात

अभिनेता ने अपनी मां नरगिस की बात को याद करते हुए कहा,’मेरी मां मुझसे कहती थी कि संजय मेरे साथ बैठो, मेरे साथ कुछ समय बिताओ, क्योंकि जब मैं चली जाऊंगी, तो तुम्हें मेरी बातें याद आएंगी। उस समय तुम्हें बहुत बुरा लगेगा।’ संजय आगे कहते हैं कि अगर मैंने तब अपनी मां के साथ कुछ घंटे बिताए होते, तो मुझे यह एहसास नहीं होता कि वे मेरी कितनी परवाह करती थीं और मुझसे कितनी उम्मीदें रखती थीं।

कैंसर से हुई थी नरगिस दत्त की मौत

बता दें कि संजय दत्त ने अपनी पहली फिल्म ‘रॉकी’ के प्रीमियर से तीन दिन पहले 3 मई 1981 को अपनी मां नरगिस दत्त को कैंसर के कारण खो दिया था। उस समय वे सिर्फ 21 साल के थे। वहीं, 46 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता सुनील दत्त को भी खो दिया।

नरगिस दत्त समय बिताने के लिए कहती थीं

संजय दत्त ने कहा, “उस समय मेरी मां (नरगिस दत्त) मुझे कुछ देर उनके साथ बातचीत करने, उनके साथ कुछ समय बिताने के लिए बुलाती थीं. वह हमेशा कहतीं थी कि मुझे नहीं पता कि वह कब जाएंगी, लेकिन मैंने उस समय उनकी बात नहीं सुनी. अगर मैंने उनकी बात सुनी होती तो मैं उनके साथ कुछ समय बिताता.’

संजय दत्त को मां नरगिस दत्त को समय नहीं दे पाने का मलाल

संजय दत्त ने यह भी कहा कि उन्हें आज भी इस बात का अफसोस है कि अपनी मां के जीवित रहते हुए उन्होंने उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया. शो के दौरान श्रेया घोषाल संजय दत्त से उनके पिता सुनील दत्त के बारे में पूछती हैं. ऐसा माना जाता है कि संजय दत्त अपने पिता के बेहद करीब थे.

संजय दत्त ने बताई पिता सुनील दत्त की सीख

श्रेया घोषाल के सवाल का जवाब देते हुए संजय दत्त ने कहा कि लोग अक्सर अपने माता-पिता के अस्तित्व को लेकर लापरवाह हो जाते हैं. वे उनकी प्रेजेंस को हल्के में लेते हैं. वह लोगों से अपने पैरेंट्स का ख्याल रखने और उनके साथ अच्छा समय बिताने के लिए कहते हैं.

इस मूवी में दिखेंगे संजय दत्त

बीते साल साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय थलापति की सुपरहिट मूवी ‘लियो’ में संजय दत्त ने निगेटिव रोल अदा कर हर किसी का दिल जीता। इसके बाद शाह रुख खान की फिल्म ‘जवान’ में भी संजय कैमियो रोल में नजर आए। गौर करें संजय दत्त की अपकमिंग मूवी की तरफ तो उसका नाम ‘वेलकम 3′ है। हाल ही में एक्टर ”वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।

Back to top button