Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

दीपिका पादुकोण को 18 साल में ही कह दिया गया था Breast Implant करवाने को….

मुंबई – दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) में उनकी भूमिका के लिए काफी तारीफ मिल रही है. अब एक्ट्रेस ने एक बातचीत में लोगों से मिली सबसे अच्छी और सबसे खराब सलाह के बारे में बताया है. उन्होंने सबसे खराब सलाह को याद करते हुए कहा कि किसी ने उन्हें 18 साल की उम्र में ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने की सलाह दी थी.

दीपिका ने ‘फिल्मफेयर’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर सवालों के जवाब दिए. जब दीपिका से उन्हें मिली सबसे अच्छी और सबसे खराब सलाह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘शाहरुख (खान) अच्छी सलाह देते हैं और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है.’ दीपिका, शाहरुख से मिली सबसे खास सलाह के बारे में बताती हैं, ‘मुझे उनसे मिली सबसे खास सलाह में से एक सलाह यह थी कि हमेशा उन लोगों के साथ काम करना, जिनको लेकर आप जानते हैं कि उनके साथ अच्छा समय गुजरेगा, क्योंकि जब आप एक फिल्म बना रहे होते हैं तो आप जीवन भी जी रहे होते हैं. आप यादें बना रहे होते हैं और अनुभव अर्जित कर रहे होते हैं.

दीपिका आगे खराब सलाह के बारे में कहती हैं, ‘मुझे जो सबसे खराब सलाह मिली थी, वह थी ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाना. मैं 18 साल की थी और मुझे अक्सर आश्चर्य होता है कि मेरे पास इसे गंभीरता से न लेने की समझदारी कैसे थी.’ दीपिका ने 2007 में फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. उस वक्त दीपिका की उम्र 21 साल थी. बाद में, वे ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में दिखाई दी थीं. उनकी सबसे नई फिल्म ‘गहराइयां’ है.

Back to top button