Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सिद्धार्थ शुक्ला को भूल आगे बढ़ी Shehnaaz Gill, कराई अब तक की सबसे बोल्ड फोटोशूट!

मुंबई – पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज़ गिल ने एक बार फिर मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए एक ग्लैमरस फोटोशूट कराया है. दोनों फिर से एक बार इस फोटोशूट के जरिए फैंस का दिल जीतने वाले हैं. शहनाज़ गिल और डब्बू ने फैंस से प्रॉमिस किया है कि आपने शहनाज़ का इससे पहले इतना स्टाइलिश अवतार नहीं देखा होगा. डब्बू ने शहनाज़ के साथ का शूटिंग वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

जिसमें एक्ट्रेस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटिड नज़र आ रही हैं. सेलिब्रेटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने इस वीडियो में कहा कि शहनाज उनकी फेवरेट है. ये फोटोशूट बहुत अच्छा हुआ है. कुछ नया किया है. जल्द ही आपको डब्बू रत्नानी की फेवरेट गर्ल का ये फोटोशूट देखने को मिलने वाला है.

बता दें, बिग बॉस विजेता और शहनाज़ के करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद एक्ट्रेस काफी टूट गई थीं. शहनाज़ लंबे समय तक कैमरे से दूर रहीं. लेकिन फिर किसी तरह खुद को संभाला और लाइफ में नार्मल होने की कोशिश की. शहनाज आखिरी बार दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी फिल्म होंसला रख में नज़र आई थीं.

Back to top button