Close
कोरोनाभारत

भारत में बढ़ रहा है ओमिक्रोन का ख़तरा, जानिये किस राज्य में कितने केस

नई दिल्ली – अभी तक तो चीन की वुहांग लेब से फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चुंगल से दुनिया उभरी भी नहीं है की कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने सभी देशो की चिंता बढ़ा दी। देश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट की आफत बढ़ती जा रही है। फ़िलहाल देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के नए मामले 200 के आंकड़े को पार कर गया है।

भारत कोरोना वायरस के इस खतरनाक वैरिएंट से दोहरे खतरे से जूझ रहा है। पहला खतरा सरकार की नीतियां है और दूसरा खतरा है जनता की लापरवाही। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रोन के नए मामले सबसे ज्यादा 54-54 पाए गए हैं। तेलंगाना और कर्नाटक में भी ओमीक्रोन के केसों का मिलना जारी है। WHO के अनुसार, SARS-CoV-2 का नया वेरिएंट उन लोगों को आसानी से संक्रमित कर सकता है, जो पहले भी कोविड से संक्रमित हो चुके है या पूरी वैक्सीन लगवाई है।

राज्यओमीक्रोन केस
महाराष्ट्र54
राजस्थान18
दिल्ली54
गुजरात14
उत्तर प्रदेश2
केरल15
कर्नाटक19
तेलंगाना20
आंध्र प्रदेश1
चंडीगढ़1
पश्चिम बंगाल1
तमिलनाडु1
ओडिशा2
कुल (21 दिसंबर, सुबह 11 बजे तक)202

मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले नवी मुंबई के घनसोली के शेतकाली विद्यालय में 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद सात दिन तक स्कूल बंद कर दिया गया है। इस घटना के बाद 800 छात्रों का कोरोना टेस्ट हो रहा है। नागपुर में भी एक स्कूल छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब जिनोम सिक्वेंसिंग से पता ये किया जा रहा है कि क्या से ओमिक्रोन तो नहीं है? बता दे की दिल्ली सरकार ने ओमिक्रोन के खतरे के चलते 4 प्राइवेट अस्पतालों को डेडिकेटेड सेंटर बना दिया है। ये चार अस्पताल में गंगाराम अस्पताल, मैक्स साकेत, फोर्टिस वसंत कुंज, बत्रा अस्पताल, तुगलकाबाद शामिल है।

Back to top button