x
भारत

असम-मेघालय में आया भूकंप,5.2 तीव्रता हुई दर्ज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः असम और मेघालय में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मेघालय के नार्थ गारो हिल्स में 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि अभी तक जो सूचना मिली है, उसमें किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.

इस समय पर आया भूकंप

असम, मेघालय और त्रिपुरा में भूकंप आ गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज शाम 6:15 बजे उत्तरी गारो हिल्स में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। सोमवार को गांधी जयंती की छुट्टी होने पर शाम के वक्त लोग घर पर ही थे. भूकंप की वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

पूर्वोत्तर क्षेत्र दुनिया का छठा सबसे अधिक भूकंप-प्रोन क्षेत्र

देश में सोमवार शाम पूर्वोत्तर भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठा. यहां असम, मेघालय समेत त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में भी तेज झटके महसूस हुए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है. अचानक आए भूकंप से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे. हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.दरअसल पर्वतीय पूर्वोत्तर राज्यों, विशेषकर असम, मिजोरम और मणिपुर में लगातार आए भूकंपों ने अधिकारियों की चिंता बढ़ दी है। इससे उन्हें भूकंप-सुरक्षात्मक संरचनाएं बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। भूकंपविज्ञानी पूर्वोत्तर क्षेत्र को दुनिया का छठा सबसे अधिक भूकंप-प्रोन क्षेत्र मानते हैं।

नॉर्थ बंगाल में भी महसूस हुए झटके

वहीं नॉर्थ बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी और कूचबिहार में भूकंप आया है. किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. उधर, दार्जिलिंग की पहाड़ियों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राज्य में सबसे ज्यादा नॉर्थ बंगाल का हिस्सा भूकंप के झटकों की चपेट में आय़ा है.

कितना तेज भूकंप है खतरनाक

दरअसल भूकंप की तीव्रता की अधिकतम सीमा अभी तक तय नहीं की गई है। हालांकि रिक्टर स्केल पर अगर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप आए तो उसको सामान्य से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है। वहीं 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप को सूक्ष्म भूकंप कहा जाता है। जो सामान्यतः महसूस नहीं होते। 4.5 की तीव्रता वाले भूकंप घरों को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?

0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है 
5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है 
7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं 
8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा

Back to top button