Close
भारत

दिल्‍ली के जंतर मंतर पर पहलवान मिडनाइट बवाल,हम मेडल वापस कर देंगे

नई दिल्ली – पहलवान और दिल्‍ली पुलिस के जवान आमने-सामने आ गए। बहसबाजी कुछ मिनटों में हाथापाई में बदल गई। किसी का सिर फूटा, किसी के हाथ-पैर में चोट लगी। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया जैसे दिग्गज पहलवानों को चोटें आई हैं। गुरुवार सुबह पहलवानों ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। पूनिया ने मेडल वापस लौटाने की धमकी देते हुए कहा कि उन लोगों के साथ ठीक व्‍यवहार नहीं हो रहा है। इधर, सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर कहा कि हाई कोर्ट का रुख करें। SC ने सॉलिसिटर जनरल की दलीलों का संज्ञान लिया।

पुनिया ने कहा कि इस आंदोलन को जानबूझकर राजनीति से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. हमारा आंदोलन न्याय के लिए हैं और इसमें सभी का समर्थन मिल रहा है. पुनिया ने कहा कि हमारे पास तो कल पीटी उषा भी आई थीं. पुनिया ने कहा कि पुलिस उनके ही इशारे पर काम कर रही हैं. जब से एफआईआर दर्ज हुई हैं, तब से ही हम लोगों को गाली दी जा रही है. इसे राजनीतिक और जाति से जोड़कर हमें कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि नाबालिग शिकायतकर्ता को सुरक्षा दी गई है। बाकी पहलवानों को कोई खतरा नहीं पाया गया। इसके बावजूद उन्‍हें सुरक्षा दी गई। एसजी ने कहा कि सभी छह पहलवानों को सिक्‍योरिटी दी गई है। जंतर मंतर पर हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हम इस वक्‍त कार्यवाही बंद कर रहे हैं। अगर याचिकाकर्ताओं की कोई और इच्‍छा हो तो मैजिस्‍ट्रेट या हाई कोर्ट के पास जा सकते हैं।

विनेश फोगाट ने कहा, मुझे गाली दी गई, पुलिस का व्यवहार आक्रमण वाला था. हमने बेड मंगवाया था, रात में ही पुलिस को शिकायत दे दी है. पुलिस वाला ड्रिंक कर रहा था. पुलिस वाला नशे में था. विनेश ने भी कहा कि वह अपना मेडल वापस करने को तैयार हैं. विनेश ने यह भी कहा कि वह मेडल के साथ जान भी दे देंगी.

Back to top button