Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सनी लियोनी कपड़ो की वजह से हुई ट्रोल, इंडियन ड्रेस में लगी हॉट

मुंबई – सनी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह तैयार होती नजर आ रही हैं लेकिन इसी बीच वह अपनी ड्रेस से परेशान भी हो जाती हैं। सनी कहती हैं इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ यही दिक्कत आती है। उनकी ड्रेस फिट नहीं है, जिसके बाद उनकी टीम के लोग उन्हें तैयार करते हैं और ड्रेस को सुई-धागे से सिलते नजर आते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी शीशे के सामने खड़ी हैं। उनकी ड्रेस कई जगह से ढीली है। वीडियो बना रहा शख्स कहता है, ‘क्या हो क्या रहा है?’ सनी कहती हैं, ‘पता नहीं, प्रॉब्लम है कि एक जगह से छोटा है, दूसरी जगह से… फिर एक जगह टाका मारो, फिर दूसरी जगह टाका मारो, इंडियन ड्रेस का ऐसा ही है। टाका और पिन… टाका और पिन… और देखो 4 लोग हैं।

उन्होंने दावा किया कि उनके पैन का इस्तेमाल करते हुए किसी ने उस ऐप से 2000 का लोन ले लिया। इससे उनके सिबिल स्कोर पर फर्क पड़ा है।

Back to top button