Close
भारत

पीएम मोदी ने सीएम गहलोत की ली चुटकी,कहा आपके दोनों हाथ लड्डू

नई दिल्ली – पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से जयपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन है. इस मौके पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी कार्यक्रम में शामिल हुए. राजस्थान में सचिन पायलट के एक दिन के अनशन के बहाने गहलोत की चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप राजनीतिक संकट में हैं फिर भी आप आए इसलिए हम आभारी हैं.

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभा को संबोधित करते हुए पहले तो इस वंदे भारत ट्रेन की खूबियों का बखान किया. इसके बाद इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं गेहलोत जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं कि इन दिनों राजनितिक आपाधापी में अनेक संकटों से गुजर रहे हैं, उसके बावजूद विकास के काम के लिए समय निकालकर रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उनका स्वागत भी करता हूं और अभिनन्दन भी करता हूं.’ मैं कहना चाहता हूं कि आपके तो दोनों हाथों में लड्डू है. आपके रेल मंत्री और रेल बोर्ड के चेयरमैन दोनों आपके राजस्थान के हैं.’

पीएम मोदी ने अशोक गहलोत के लिए आगे कहा, ‘जो काम आजादी के तुरंत बाद होना था, अब तक नहीं हो पाया लेकिन आपका मुझपर इतना भरोसा है कि आपने वो काम भी मेरे आगे रखे हैं. आपका ये विश्वास, यही मेरी मित्रता की अच्छी ताकत है और एक मित्र के नाते आप मुझ पर जो भरोसा रखते हैं, इसके लिए मैं आपका बहुत आभार व्यक्त रखता हूं.’

Back to top button