Close
मनोरंजन

शमिता शेट्टी-राकेश बापट का हुआ ब्रेकअप

मुंबई – बिग बॉस 15 फेम इस स्टार कपल का ब्रेकअप हो गया है। राकेश बापट और शमिता शेट्टी की मुलाकात करण जौहर के बिग बॉस ओटीटी रियलिटी शो में हुई थी। इस दौरान ही इनके बीच प्यार के पेंच लड़े। जिसके बाद दोनों एक साथ सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 में भी कुछ दिनों के लिए नजर आए थे।

शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच ये नजदीकियां ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं रह सकी और दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले लिया है। फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों ने आपसी सहमति से इस गंभीर फैसले को लिया है। साथ ही दोनों एक दूसरे के साथ सिर्फ दोस्ती का रिश्ता निभा रहे हैं।

राकेश बापट एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के परिवार के साथ भी कई बार वक्त बिताते देखे गए। हालांकि फिर भी इनका रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं चल सका और दोनों ने अलग-अलग रास्ते पर कदम बढ़ा दिए हैं। शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप की खबर को सुनकर इनके फैंस को भी झटका लगा है।

कुछ दिनों पहले ही टीवी सीरियल स्टार राकेश बापट ने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा था। जिसकी तस्वीरें एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर करके दी थी। इससे पहले रिपोर्ट्स थीं कि दोनों के रिश्ते में तनाव चल रहा है। सुनने में आया था कि अदाकारा शमिता शेट्टी ने ही राकेश बापट पर पुणे से मुंबई शिफ्ट होने का दबाव बनाया था।

Back to top button