Close
लाइफस्टाइल

जाने कहा से हुई बिकिनी की शुरुआत

नई दिल्ली – लुईस रियर्ड नाम के फ्रेंच इंजीनियर फैशन में ऐसी क्रांति लेकर आए कि आज तक इस पर बवाल मचा हुआ है. वैसे तो बिकनी के नाम में ही बवाल है. ये कम लोग जानते हैं कि इसका नाम ‘बिकिनी अटॉल’ नाम की जगह पर रखा गया था, ये वही जगह है जहां पर उस समय बम की टेस्टिंग हुआ करती थी. लुईस के लिए बिकनी का अविष्कार भी किसी बम से कम नहीं था.

इस 2 पीस स्विमसूट की असर कदरदान निकली 19 साल की एक डांसर मॉडल मिशेलाइन. मिशेलाइन ने कुछ साल बाद एक एड के दौरान इसे पहना. उनका ये लुक उस पिक्चर के पब्लिश होने के बाद इतना वायरल हुआ कि उन्हें कम से कम 50,000 खत मिले. इन खतों में सबने उनकी जमकर तारीफ की. बिकनी की पॉपुलेरिटी को देखते हुए इसे साल 1951 में फर्स्ट मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजंट में कंटेस्टेंट ने भी पहना.

ब्रिटिश सिटीज़न कैटरनी बहू भी बिकनी में सुपरहॉट नज़र आती हैं. विक्की कौशल से शादी कर पंजाबी बहू बन चुकी कैट ने जब अपनी फिल्मों या किसी फोटोशूट पर बिकनी पहनी है. तब तब उनके बारे में सबसे ज्यादा स्टोरी बनी हैं.

Back to top button