Close
भारत

BREAKING : Fr. Stan Swamy का निधन, एल्गार परिषद केस में थे आरोपी

पुणे – एल्गार परिषद केस में आरोपी फादर स्टेन स्वामी (Stan Swamy) का 5 जुलाई को निधन हो गया। आदिवासी अधिकार एक्टिविस्ट को 4 जुलाई को ही वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनकी सेहत बिगड़ रही थी। बता दें कि पिछले साल ही स्वामी को एल्गार परिषद केस में गिरफ्तार किया गया था।

वह एक आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता और पुजारी थे। उनका निधन सोमवार दोपहर 1.30 बजे निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। फादर स्वामी भीमा कोरेगांव जाति हिंसा मामले में आरोपी हैं और उन्हें 9 अक्टूबर, 2020 को रांची से गिरफ्तार किया गया था। बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश के बाद फादर स्वामी को 29 मई को तलोजा सेंट्रल जेल से निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

Back to top button