Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Akshay Kumar आधी रात चोर की तरह एक्ट्रेस Samantha के घर में घुसे , बुलानी पड़ी पुलिस

मुंबई : बॉलीवुड के सुपर स्टार खतरो के खिलाडी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों फिर चर्चा में है जानकारी के मुताबिक हाल ही में अक्षय कुमार को सामंथा प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के घर में घुसते हुए देखा गया है बात यहीं नहीं रुकी अक्षय कुमार को निकालने के लिए पुलिस तक बुलानी पड़ी।

एक्ट्रेस समांथा और अक्षय कुमार का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता देगी सामंथा प्रभु अपने और नागा के साथ हुए तलाक के बाद मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है। साउथ इंडियन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सामंथा ने अब बॉलीवुड में भी कदम रख लिया है ऐसे में उनके बढ़ते कदम बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के लिए चिंता की लकीरें हैं।

वायरल हो रहे वीडियो की ये है सच्चाई
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है अक्षय कुमार और सामंथा का ये वीडियो एक विज्ञापन का सीन है। दरअसल इस विज्ञापन में अक्षय कुमार आधी रात को टार्च लेकर एक्ट्रेस समांथा के घर में घुसते हैं और उन्हें कुरकुरे का पैकेट दिखता है जिसे देखकर अक्षय कुमार भागने लगते हैं तभी वहीं पर सामंथा पहुंच जाती हैं।

अक्षय कुमार की इस हरकत को देख सामंथा कुरकुरे की पैकेट छीन कर कहती हैं इतना टेस्टी कुरकुरे अकेले कैसे खाओगे इसके बाद समानता पैकेट खोलती हैं और अक्षय कुमार से कहती हैं तुम भी खा लो। कुरकुरे का पैकेट खत्म होने के बाद जैसे अक्षय कुमार जाएं लगते हैं तो सामानथा उनको बुलाती है कि रुकी है ना तभी वहां से पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनाई देती है।

Back to top button