Close
बिजनेस

5000 रुपये प्रति माह का निवेश कर मिलेगा 65 लाख रुपये का रिटर्न

नई दिल्ली – एलआईसी के जरिए लोगों को कई योजनाएं मुहैया कराई जाती हैं। लोगों को अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग प्लान मिल सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐसी कई योजनाएं हैं जिनके जरिए आप बड़ी रकम भी बना सकते हैं। ऐसा ही एक प्लान है एलआईसी का न्यू एंडोमेंट प्लान।

एलआईसी का न्यू एंडोमेंट प्लान कई मायनों में खास है। इस योजना से लंबी अवधि का निवेश किया जा सकता है और अच्छा रिटर्न भी प्राप्त किया जा सकता है। वहीं एलआईसी के इस प्लान में लोगों को रिस्क कवर भी मिलता है।

एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान की मुख्य विशेषताएं
– न्यूनतम आयु -8 वर्ष
-अधिकतम आयु -55 वर्ष
– न्यूनतम बीमा राशि – रु. 1 लाख
– अधिकतम बीमा राशि – कोई सीमा नहीं
– न्यूनतम अवधि – 12 वर्ष
– अधिकतम – 35 वर्ष

अगर आपकी उम्र 30 साल है तो आप एलआईसी के न्यू एंडोमेंट प्लान के जरिए 65 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं। अगर आप 30 साल की उम्र में यह प्लान ले रहे हैं तो आपके पास 19 लाख रुपये का सम एश्योर्ड होना चाहिए। तो वहीं दूसरी ओर आपको टर्म ईयर रखना है तो पहले साल में आपको लगभग 5253 रुपये प्रति माह प्रीमियम के तौर पर जमा करने होंगे।

इसके बाद दूसरे साल से मैच्योरिटी तक हर महीने 5140 रुपये का प्रीमियम जमा करना होता है। फिर 30 साल बाद 60 साल की उम्र में आपको मैच्योरिटी राशि मिल जाएगी। मैच्योरिटी राशि के रूप में करीब 65,55,000 रुपये का रिटर्न भी मिलेगा।

Back to top button