Close
बिजनेस

Amazon को भरने होंगे 200 करोड़ रुपये,NCLAT ने दिया झटका

नई दिल्ली – एनसीएलएटी ने अमेरिकी ई-कामर्स कंपनी अमेजन को बड़ा झटका दिया है। ट्रिब्यूनल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) के फैसले के खिलाफ दाखिल अमेजन की याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया। सीसीआइ ने पिछले साल अमेजन और फ्यूचर कूपंस के बीच हुए सौदे को निलंबित करते हुए 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

ट्रिब्यूनल ने 45 दिनों के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने का आदेश दिया है। फ्यूचर रिटेल लिमिटेड एफसीपीएल की प्रमोटर है। फ्यूचर रिटेल और रिलायंस रिटेल के बीच 2020 में 24,713 करोड़ रुपये का एक सौदा हुआ था। अमेजन 2019 के एफसीपीएल के समझौते के आधार पर इस सौदे का विरोध कर रहा है। हालांकि, रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर रिटेल के साथ हुए सौदे को खत्म कर दिया है।

सीसीआइ ने फ्यूचर कूपंस प्राइवेट लिमिटेड (एफसीपीएल) की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को लेकर अमेजन के साथ हुए सौदे को 2019 में मंजूरी दी थी। लेकिन पिछले साल दिसंबर में सीसीआइ ने इस मंजूरी को निलंबित कर दिया था। सीसीआइ ने अमेजन पर मंजूरी के लिए जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए 202 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इसमें 200 करोड़ रुपये का जुर्माना आवश्यक शर्तो में बदलाव और एक-एक करोड़ का जुर्माना वास्तविक दायरा और शर्तो को छिपाने पर लगाया था। हालांकि, एनसीएलएटी ने एक-एक करोड़ रुपये के जुर्माने को ज्यादा मानते हुए इसे घटाकर 50-50 लाख रुपये कर दिया है।

Back to top button