x
बिजनेस

जुनिपर होटल्स के शेयर हुए लिस्ट,पैसा लगाने वाले निवेश रहे सतर्क


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – लक्जरी होटलों में हयात होटल का बड़ा नाम है। दरअसल, लक्जरी होटलों की श्रेणी में हयात ने अनूठी प्रॉपर्टी डेवलप की है। लेकिन इस होटल को चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स (Juniper Hotels) के आईपीओ ने निवेशकों को खुश नहीं किया है। आज बीएसई और एनएसई में जुनिपर होटल का शेयर महज 1.20 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। इसका 10 रुपये फेस वैल्यू वाला शेयर निवेशकों को 360 रुपये पर मिला था। हालांकि बाद में यह शेयर बढ़ते हुए 381 रुपये पर चला गया। मतलब कि करीब छह फीसदी की बढ़ोतरी।

जुनिपर होटल आईपीओ को निवेशकों से 2.18 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें से क्यूआईपी के लिए रिजर्व हिस्से को 3.11 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से आईपीओ के रिजर्व हिस्से को 0.89 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 1.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ में कुल 2.75 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे। इसमें से 1.5 करोड़ शेयर क्यूआईपी, 75 लाख शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 50 लाख शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए थे। जूनिपर होटल आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 21 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक खुला था। इस पब्लिक इश्यू का साइज 1800 करोड़ रुपये का था। ये पूरा फ्रैश इश्यू है। इसका प्राइस बैंड 342 रुपये से लेकर 360 रुपये निर्धारित किया गया था। वहीं, इसका लॉट साइज 40 शेयरों का तय किया गया।

‘हयात’ ब्रांड के तहत होटल शृंखला चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स लिमिटेड का 1,800 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 फरवरी को खुला और ये ऑफर 23 फरवरी को बंद हुआ।आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।आईपीओ के तहत 1,800 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे।इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।अगर कंपनी के बिजनेस की बात करें तो वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की परिचालन आय दोगुना से ज्यादा होकर 666.85 करोड़ रुपये रही थी, जो 2021-22 में 308.69 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध घाटा भी कम होकर 1.5 करोड़ रुपये रह गया, जो 2021-22 में 188.03 करोड़ रुपये था।

जूनिपर होटल, भारत में हयात और सराफ होटल्स के साथ मिलकर लग्जरी होटल चेन चलाता है। कंपनी कंपनी मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर और हम्पी आदि में होटल ऑपरेट करती है। कंपनी द्वारा रेड हियरिंग पॉरपेक्ट्स (RHP) में दी गई जानकारी के मुताबिक, जूनिपर होटल के पास 7 होटल्स और सर्विस अपार्टेमेंट करती है।

Back to top button