Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पवित्र पुनिया ने एजाज खान को किया किस, वायरल हुआ विडिओ

मुंबई – पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) की जोड़ी आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। शो के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया था और बिग बॉस खत्म हो जाने के बाद तो जैसे इनका प्यार परवान ही चढ़ता रहा है। वैलेंटाइन डे के खास मौके पर पवित्रा पुनिया और एजाज खान एक इवेंट के दौरान साथ नजर आए हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर इनका एक क्यूट वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पवित्रा एजाज से रोमांटिक अंदाज में प्यार का इजहार कर रही हैं। ट्रोल्स ने इस कपल को अपना निशाना बना लिया है और इनके रिश्ते पर कई तरह के सवाल भी उठाए जाने लगे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बिग बॉस के घर में ही एजाज खान ने पवित्रा पुनिया से वादा किया था कि शो खत्म होते ही वह उन्हें अपने परिवार से मिलवाएंगे। बीते साल ही पवित्र पुनिया को एजाज खान के घर पर देखा गया था। इस दौरान की कई तस्वीरों को पवित्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि यह कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएगा।

ट्रोल्स तो इनके पीछे तभी से हाथ धोकर पड़े हुए थे। सामने आए वीडियो को देखने के बाद ट्रोल्स ने फिर से इनके रिश्ते पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। सामने आए वीडियो के कॉमेंट बॉक्स में एक यूजर ने पूछा है, ‘तुम लोग शादी भी करोगे या फिर ऐसे ही चलता रहेगा सब…?’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘तुम लोगों का कुछ नहीं हो सकता है।’

Back to top button