Close
टेक्नोलॉजीविज्ञान

चीन ने रचा इतिहास, मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक उतरा रोवर

बीजिंग – चीन ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। पूरी दुनिया को अपनी शक्ति से परिचित कराया है। दरअसल चीन ने दावा किया है कि उसका अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह पर उतारा है। यह अंतरिक्ष यान अपने साथ एक रोवर को लेकर गया है जो मंगल ग्रह के सतह और वहां के वातारण की जांच करेगा। चीन के नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) ने इसकी यान के मंगल ग्रह पर उतरने की पुष्टि की है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, तियानवेन-1 (Tianwen-1) नाम के इस यान को चीन ने 23 जुलाई 2020 को लॉन्च किया था। तियानवेन-1 यान मे एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर शामिल है। मंगल पर खोज अभियान के सिलसिले में यह चीन की बड़ी उपलब्धि है। यह यान 24 फरवरी को मंगल के ऊपर एक पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया था और तीन महीने तक कक्षा की परिक्रमा के बाद अपने लैंडिंग कैप्सूल को छोड़ा और वह सफलता पूर्वक लैंड कर गया है।

Back to top button