Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia Ukraine Conflict : यूक्रेन सरकार ने पूरे देश में लागू की इमरजेंसी

नई दिल्ली – यूक्रेन के मुद्दे पर रूस और पश्चिमी देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बुधवार को कहा कि भारत नियम आधारित व्यवस्था में विश्वास करता है तथा मानता है कि सभी पक्षकारों को एक दूसरे से संवाद करना चाहिए . लेखी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘भारत नियम आधारित व्यवस्था में विश्वास करता है. हम सभी जगहों पर सौहर्द और शांति की प्रार्थना करते हैं . हमारा कहना है कि सभी पक्षकारों को एक दूसरे के साथ संवाद करना चाहिए.’

तनाव के बीच रूस के समर्थन में चीन आया है. चीनी मीडिया में एंटी रूस कंटेंट छापने पर रोक लगा दी गई है. ऑस्ट्रेलिया ने रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है और कारोबारियों को रूसी साइबर हमले के जरिए जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को लेकर आगाह भी किया है. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को कहा कि लक्षित वित्तीय प्रतिबंध और यात्रा पाबंदी यूक्रेन के प्रति रूसी आक्रामकता के जवाब में पहली कार्रवाई होगी. ऑस्ट्रेलिया और रूस ने 2014 से एक-दूसरे पर प्रतिबंध लगाए हैं.

रूस से बढ़ते विवाद के बीच यूक्रेन सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लागू कर दी है. रूस की सेना यूक्रेन की ओर कूच कर रही है. यूक्रेन के पास 3-4 लाख फोर्स तैयार हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा आज “यूक्रेन के अस्थायी रूप से कब्जे वाले क्षेत्रों में स्थिति” पर वार्षिक चर्चा आयोजित करेगी. यूरोप में जारी तनाव के बीच पोप ने यूक्रेन में ‘तेजी से खतरनाक परिदृश्य’ का सामना करने के लिए संयम बरतने का आह्वान किया है.

ब्लूमबर्ग ने दावा किया है कि यूक्रेन में संघर्ष बढ़ने से रूस के 23 सबसे अमीर व्यापारियों को 32 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. यूक्रेन के साथ तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर पश्चिम के साथ बढ़ते तनाव के बीच मास्को “राजनयिक समाधान” के लिए तैयार है, साथ ही यह भी कहा कि रूस का हित और हमारे नागरिकों की सुरक्षा, हमारे लिए अहम है और इस पर समझौत नहीं करेंगे.

Back to top button