Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

समुद्र किनारे आइसक्रीम बेचते नजर आई एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, खुद देख ले तस्वीरें

मुंबई – साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह पल-पल के अपडेट्स फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं. आजकल तमन्ना भाटिया मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. यहां से कुछ कीमती पल वह फैन्स संग शेयर करती नजर आ रही हैं. तमन्ना भाटिया ने खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस हॉट पिंक बिकिनी में नजर आईं. बिकिनी के साथ तमन्ना भाटिया ने फ्रंट ओपन कैप कैरी किया हुआ था. इस व्हाइट बेस वाले कैप पर फ्लोरल प्रिंट नजर आया.

नई तस्वीरों में तमन्ना मालदीव में आइसक्रीम बेचती नजर आ रही हैं. जी हां अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं होता तो आप खुद देख लीजिए तमन्ना भाटिया की ये हसीन तस्वीर, जिसमें वह आइसक्रीम वाली साइकिल पर बैठे हुए मालदीव के आईलैंड पर आइसक्रीम बेचती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए तमन्ना ने कैप्शन में लिखा- सोचिए सारी आइसक्रीम किसके ट्रंक में है.

तमन्ना की इस तस्वीर पर फैंस धड़ाधड़ लाइक और कमेंट तो कर ही रहे हैं और तस्वीर को जमकर शेयर भी कर रहे हैं। तमन्ना की इन तस्वीरों पर अनोखे कमेंट देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हमारे यहां भी आइसक्रीम बेचने आ जाइए मैडम… तो वहीं अन्य यूजर लिखते हैं- लगता है आइसक्रीम की गाड़ी लेकर आप भाग रही हो और आइसक्रीम वाला आपको देख कर रो रहा है।

Back to top button