Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ज्यादा पोर्न देखने वाले मर्द नहीं कर सकते सेक्स, सोफिया हयात ने शेयर किया एक्सपीरियंस

मुंबई – बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में सोफिया हयात (Sofia Hayat) नजर आई थीं. इसके अलावा सोफिया ने अपने बयानों और बोल्ड वीडियोज की वजह से भी सुर्खियों मे रहीं. लेकिन अचानक संन्यास लेकर उन्होंने सबको चौंका दिया. अब एक बार फिर वो अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं. बोल्ड बयान को लेकर चर्चा में आईं टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ से मशहूर हुईं सोफिया हयात (Sofia Hayat) केवल अपनी सनसनीखेज तस्वीरों ही नहीं बल्कि विवादित बयानों के कारण भी चर्चा में रहती हैं. पिछली बार सोफिया हयात ने सलमान खान और करण जौहर जैसे सिलेब्स पर काफी आरोप लगाए थे. अब वह अपने एक हालिया बोल्ड बयान के कारण चर्चा में हैं.

दरअसल सोफिया (Sofia Hayat) ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पुरुष Kiss करना नहीं जानते हैं क्योंकि वे पोर्न बहुत देखते हैं. अपने निजी अनुभव को साझा करते हुए सोफिया ने कहा, ‘मैं जब 18 साल की थी तब स्कूल में मैंने एक लड़के को किस किया था. उसने मेरी आंखों में देखा और वह मेरे नजदीक आ गया. मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मैं क्या कर रही थी लेकिन उसे पता था. मुझे याद है कि यह मुझे पसंद नहीं आया था. वह बहुत गंदा था.’

सोफिया (Sofia Hayat) ने आगे बताया, ‘उसने मेरे मुंह में अपनी जीभ साफ की और यह बहुत भयानक था. मुझे इस बारे में याद है. बाद में, मैं एक व्यक्ति से मिली जो बहुत अच्छे तरीके से किस कर सकता था और यह बहुत स्वीट था. मुझे ऐसी स्वीट किस ही अच्छी लगती हैं जिसमें बहुत सारी ऊर्जा और कामुकता हो. मुझे लगता है कि पुरुष ठीक से किस करना ही नहीं जानते हैं. शायद इसलिए क्योंकि वे पॉर्न बहुत देखते हैं.’

सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्हें किस करने में क्या चीज पसंद नहीं आती है. सोफिया ने कहा, ‘अगर कोई आदमी दिमाग में हवस के साथ आपको किस करता है तो यह एकदम बकवास किस होगी. महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा ऊर्जा महसूस होती है. हमें पता चल जाता है कि पुरुष कब किस करने के लिए बेकरार रहता है. अगर कोई पुरुष किसी महिला को ऐसे किस करता है जैसे कि वह रानी है तो वह महिला खुद को रानी जैसा ही महसूस करेगी.’

[category मनोरंजन, ट्रेंडिंग][tags Men who watch more porn can have sex, Sophia Hayat shared her experience, Sophia Hayat, Sophia Hayat hot, Sophia Hayat video, latest big news, current news, current breaking news, breaking news, current affairs, current big news, big news today, big news live, big news hindi, world big news, big breaking news, big news today, news hindi, big breaking news in hindi, today big news in hindi, big breaking news hindi, big breaking news today in hindi, big news today hindi, bollywood news, aaj ka news aaj ki news, aaj ka samachar, aaj ke samachar, hindi samachar]

Back to top button