Close
मनोरंजन

अविका गौर ने शेयर की आदिल खान के साथ अपकमिंग सॉन्ग ” कादिल ” की फ़ोटो

मुंबई – ” बालिका वधू ” सीरियल से अपनी कारकिर्दी शुरू करने वाली अविका गौर ने हाल ही में ” शिकारा ” के फेम एक्टर आदिल खान का शादी वाला फ़ोटो सोशियल मीडिया पर शेयर किया हैं। ये फोटो देख के उनके फेन्स ने अभिनन्दन दियें थें। पर ये फ़ोटो उनकी शादी की नहीं हैं ये पर उन दोनों का अपकमिंग सॉन्ग ” कादिल ” का हे।

View this post on Instagram

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

अविका ने अपने फेन्स को ये फ़ोटो से कंफ्यूज कर दिया था। वैसे होते भी क्यों नहीं अविका ने इस फ़ोटो को शेयर करके कैप्शन में लिखा था की ” Finally.. ” और हार्ट शेप का इमोजी भी लिखा था। पर ये बात सच नहीं हैं की दोनों शादी कर रहें हैं। सही बात पता चलते ही उनके फेन्स ने उन्हें अभिनंदन दियें हैं।

अविका पहले भी सोशियल मीडिया पर अपने और मिलिंद चांदवानी के साथ के रिलेशन को लेकर सुर्खियों में रह चूकिं हैं। मिलिंद चांदवानी जो MTV पर आने वालें लाइव शो ” रोडीज़ ” के पूर्व स्पर्धक थें। इन्होने फ़ोटो भी शेयर करके कैप्शन में लिखा की ” मेरी दुआ कबूल हुयी। मुझे मेरा प्यार मिल गया। “

अविका ने बालिका वधू के अलावा ” ससूराल सिमर का “, ” लाड़ो : वीरपुर की मर्दानी “, ” झलक दिखलाजा ” और ” फियर फॅक्टर : ख़तरों के खिलाड़ी ” जैसे कही शो में काम किया हैं।

Back to top button