Close
भारत

निर्मला सीतारमण नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल लोग सामने कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश

नई दिल्ली – देश में अवैध मादक पदार्थों के बड़े तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। सीतारमण ने कहा कि कोकीन और अन्य नशीले पदार्थ भारत में आने शुरू हो गए हैं और एजेंसियों को यह पता लगाने की जरूरत है कि क्या भारत उपभोग करने वाला देश बन रहा है। उन्होंने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में राजस्व खुफिया निदेशालय के 65वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए यह बात कही.

निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को प्रवर्तन एजेंसियों (Enforcement agencies) से कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल ‘बड़ी मछलियों’ पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की जरूरत है कि बहुत मात्रा में नशीले पदार्थों को कौन भेज रहा है. वह राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं. भाषा की खबर के मुताबिक, वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कहा कि राजस्व खुफिया अधिकारियों को हर मामले को जल्द से जल्द तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए.

तस्करों को गिरफ्तार करो और उन पर मुकदमा चलाओ और डीआरआई को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी तस्करी गतिविधियों के बड़े संचालकों को देश के कानून का सामना करना पड़े। देश में नशीले पदार्थों (drug trafficking) के पहाड़ को कौन भेज रहा है, जो इसके लिए पैसे लगा रहा है और इसे संभव बना रहा है, उसे पकड़ना होगा. हाल के महीनों में गुजरात के बंदरगाहों पर भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़े जाने की पृष्ठभूमि में उनका यह बयान आया है.

Back to top button