x
भारत

करणी सेना अध्यक्ष की हत्या मामले में दो गिरफ्तार,पुलिस ने बताया हत्या के साजिशकर्ता का नाम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में पुलिस ने हरियाणा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन हत्यारों के साथ आए नवीन के मोबाइल से जानकारी लेकर तथ्य जुटाए हैं. बताया जा रहा है कि हत्या आरोपी नवीन को अपने साथ गोगामेड़ी के घर लेकर गए थे. नवीन की मौत के बाद पुलिस ने उसके परिवार से जानकारी लेकर कार्रवाई की है.

राज्यव्यापी बंद का ऐलान

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में आज यानी बुधवार को राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया गया है। गोगामेड़ी को जयपुर स्थित उनके घर में तीन बदमाशों ने मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश बातचीत करने के बहाने उनके घर में घुसे थे। घटना के बाद राज्य में तनाव बढ़ गया है। जयपुर, जोधपुर, अलवर समेत कई जगहों से प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार या डिटेन नहीं हुआ है। हत्या में शामिल दो शूटर्स को चिन्हित किया गया है। एक राजस्थान के मकराना के जूसरी का रोहित राठौड़ और दूसरा हरियाणा के महेंद्रगढ़ का नितिन फौजी है। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर जयपुर पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब की बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा (लाॅरेंंस बिश्नोई गैंग) द्वारा इस हत्याकांड की योजना बनाई थी। पंजाब पुलिस से इस तरह की सूचना राजस्थान पुलिस को मिली है।

रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को अरेस्ट किया

राजस्थान की राजधानी जयपुर में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को अरेस्ट किया है. पुलिस ने रोहित राठौर को तो राजस्थान के ही एक गांव से अरेस्ट किया है, वहीं नितिन फौजी को हरियाणा के महेंद्र गढ़ से पकड़ा गया है. यह दोनों उभरते हुए बदमाश हैं और फिलहाल राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राकेश गोदारा के लिए काम करते थे. यह वारदात भी इन दोनों बदमाशों ने राकेश गोदारा के इशारे पर अंजाम दिया है.राजस्थान पुलिस ने मंगलवार की शाम को ही इन दोनों बदमाशों की पहचान कर ली थी. वहीं पूरी रात चली धरपकड़ और कांबिंग अभियान के दौरान बुधवार की अल सुबह दोनों बदमाशों को अरेस्ट किया गया. अब पुलिस दोनों बदमाशों को भारी सुरक्षा में लेकर जयपुर पहुंच रही है. बता दें कि जयपुर स्थित अपने आवास में विश्राम कर रहे राजपूत नेता और करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से रोष

दौसा जिले के महवा उपखंड मुख्यालय पर सर्वसमाज, राजपूत समाज और श्री राजपूत करणी सेना एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हुई हत्या के विरोध में रोष की लहर है। गौरतलब है कि मंगलवार शाम करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह को जयपुर स्थित श्यामनगर में घर में घुसकर बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहां से उन्हें तुरंत मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गैंगस्टर राकेश गोदारा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस वारदात की जिम्मेदारी ली

इस वारदात के दौरान क्रास फायरिंग में एक बदमाश नवीन शेखावत मौके पर ही मारा गया था, जबकि नितिन फौजी और रोहित राठौड़ भागने में सफल हो गए थे. इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस फुटेज के आधार पर राजस्थान पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले गैंगस्टर राकेश गोदारा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी. उसने अपनी पोस्ट में लिखा था कि गोगामेड़ी उसकी राह में बाधा बन रहे थे, इसलिए उनकी हत्या करा दी.गोदारा ने इसी के साथ उसने अन्य दूसरे लोगों को चेतावनी भी दी थी कि आगे से कोई उसकी राह का रोड़ा बनेगा तो उसे भी यही गति मिलेगी. बता दें कि राकेश गोदारा कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा का शार्गिद है और संपत ने ही गोगामेड़ी की सुपारी राकेश गोदारा को दी थी. संपत नेहरा को भी यह सुपारी अपने गुरु लॉरेंस विश्नोई से मिली थी. इस वारदात के विरोध में सर्व समाज ने आज राजस्थान बंद का ऐलान किया गया है.

पुलिस अधिकारियों को जारी किया गया मेल

राज्यव्यापी बंद के ऐलान को लेकर जयपुर पुलिस ने लोगों से शहर में शांति-व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। जयपुर पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और ना ही किसी तरह की कोई फेक न्यूज फैलाएं। जयपुर पुलिस की ओर से कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, इसलिए पुलिस अधिकारियों को मेल जारी किया गया है। पुलिस अधिकारियों को कहा गया है कि आप अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखें और राज्य/जिलों की सीमा एवं प्रमुख स्थलों पर प्रभावी नाकाबंदी करवाएं। दंगा निरोध उपकरणों के साथ रिजर्व पुलिस बल तैयार रखने को कहा गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए आपत्तिजनक एवं भ्रामक पोस्ट को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई करते हुए कानून-व्यवस्थान बनाए रखना सुनिश्चि करने को कहा गया है।

पूर्व में लॉरेस बिश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने दी थी धमकी

करणी सेना ने हत्यारों के एनकाउंटर की मांग की है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर हत्या की ज़िम्मेदारी ली है। गोगामेड़ी पर हमले का पूरा घटनाक्रम घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया। पुलिस के अनुसार, बुरी तरह घायल गोगामेड़ी को मानसरोवर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मामें गोगामेड़ी के समर्थक अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। गोगामेड़ी की हत्या के बाद समर्थकों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जयपुर, जोधपुर, अलवर, चूरू, उदयपुर में विरोध प्रदर्शन किया। घटना के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुलिस से अपराधियों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गोगमड़ी को लॉरेस बिश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने पूर्व में जान से मारने धमकी दी थी। मामले को लेकर जयपुर पुलिस को ज्ञापन दिया था।

Back to top button