Close
ट्रेंडिंग

Video: पंजाब महिला आयोग की प्रमुख और महिला के बीच की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

चंडीगढ़ – पुरे भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से हम में से सभी को अपने घर में ही रहना पड़ा था। हम चाहे तो भी बहार नहीं जा सकते थे। लेकिन क्या हम जानते है की इसी दौर में तालाबंदी के पहले चरण के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों की संख्या में काफी वृद्धि दिखाई दी है। ये घटना हर किसी को सोचए पर मजबूर कर देती है।

आपको पता हे 2020 में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, घरेलू हिंसा का अनुभव करने वाली लगभग 86 प्रतिशत महिलाओं ने कभी मदद नहीं मांगी। उन 86 फीसदी में से करीब 77 फीसदी पीड़ितों ने इस घटना के बारे में कभी किसी को नहीं बताया। इंटरनेट पर हम हर दिन ऐसे वीडियो देखते हैं जो मुस्कान, हंसी, गुस्सा लाते हैं या कभी-कभी हमें भावुक कर देते हैं। अब पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी का एक और महिला को सांत्वना देते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। जो फ़िलहाल लोगो के बीच काफी सुर्खियों में आ गया है।

वायरल वीडियो में मनीषा गुलाटी को अपने ऑफिस में एक महिला से बात करते देखा जा सकता है। इस वीडियो में उन्हें महिला से कहते हुए सुना जा रहा है की “तुम्हें थप्पड़ मारा गया….क्या तुम इतनी कमजोर हो…? तुम इतने योग्य हो और तुम्हें थप्पड़ मारा गया? तुम्हारी योग्यता शून्य है।” महिला को इतना कहते ही वो काफी रडने लगी। मनीषा ने उसे गले लगाया और सांत्वना दी। महिला को “मेरा बच्चा” कहते हुए सुना जा सकता है। मनीषा ने उसे गले लगाते हुए जवाब दिया “चिंता मत करो, मैं तुम्हारा बच्चा पाने में तुम्हारी मदद करूंगी।”

महिला आयोग प्रमुख जिस तरह से महिला को सांत्वना दे रही है वह इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है। लोग इस वीडियो को देखना काफी पसंद क्र रहे है। इस वीडियो को अब तक कई लाइक्स मिल चुकी है। इस वीडियो को मुखिया ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को 5.04 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा “महिला कल्याण के लिए आपके प्रयासों की सराहना करें..” जबकि दूसरे ने कहा “मनीषा जी हमें आप जैसे लोगों की जरूरत है जो सुशासन और पंजाब का नेतृत्व करें

Back to top button