Close
विश्व

TIME की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में मुल्ला बरादर का नाम शामिल

काबुल – टाइम पत्रिका ने आखिरकार साल 2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी कर दी है। इसमें हैरान करने वाला एक नाम सामने आया है। जिसमें तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का नाम शामिल है। बरादर को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में उप प्रधानमंत्री का पद दिया गया है।

वहीं लिस्ट में उसे करिश्माई सैन्य नेता और उदारवादी चेहरे का प्रतिनिधित्व करने वाला बताया है। नेताओं की इस वैश्विक सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी और मेगन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल हैं। बरादर को नेताओं की श्रेणी में सबसे प्रभावशाली के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। पत्रिका ने तालिबानी नेता को लेकर लिखा है, ‘अगस्त में जब तालिबान ने अफगानिस्तान में जीत हासिल की, तो यह बरादर द्वारा बातचीत में रखी गई शर्तों पर आधारित थी।’

बरादर के बारे में कहा गया है, ‘ऐसा कहा जाता है कि वह सभी प्रमुख फैसले ले रहा था, जिसमें पूर्व सरकार के सदस्यों को दी जाने वाली माफी, तालिबान के काबुल में प्रवेश करने पर रक्तपात ना करना और पड़ोसी देशों, विशेष रूप से चीन और पाकिस्तान की सरकार के साथ संपर्क करना और वहां के दौरे करना शामिल थे।’ बता दें तालिबान के एक प्रतिनिधिमंडल ने देश पर पूरी तरह कब्जे से पहले चीन का दौरा किया था. ऐसी खबरें आईं कि इसके नेता पाकिस्तानी अधिकारियों से भी मिल रहे थे।

मुल्ला अब्दुल गनी बरादर उन 4 लोगों में एक हैं, जिसने 1994 में तालिबान का गठन किया था। साल 2001 में जब अमेरिकी नेतृत्व में अफगानिस्तान में फौजों ने कार्रवाई शुरू की तो वो मुल्ला बरादर की अगुवाई में विद्रोह की खबरें आने लगी। अमेरिकी सेनाएं उसे अफगानिस्तान में तलाशने लगी, लेकिन वो पाकिस्तान भाग निकला था।

Back to top button