Close
मनोरंजन

नागिन 6 का आखिरी एपिसोड होगा इस दिन,ऑफ-एयर हो रहा शो

मुंबई – तेजस्वी प्रकाश स्टारर नागिन-6 का पहला एपिसोड 12 फरवरी 2022 को ऑन एयर हुआ था और अब साल भर बाद सबकी चहेती नागिन तेजस्वी प्रकाश जल्द ही अपने फैंस को अलविदा कहने जा रही हैं।

इस शो के 6वें सीजन में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई है, जिसके चलते उन्हें कॉफी पॉपुललेरिटी भी मिली है। हालांकि फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद भी शो की टीआरपी रेटिंग कम हुई है। वहीं, अब शो को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

हालांकि जनता की डिमांड पर इसे मार्च तक बढ़ाया गया और फिर इस महीने तक बढ़ा दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स अब ‘नागिन 7’ को बिल्कुल नई कास्ट के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि इसकी रिलीज की तारीख और समय के बारे में अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। नागिन 6 को लोगों ने शुरू में खूब पसंद किया और ये शो टॉप 10 शो में भी शामिल हुआ। टीआरपी रेटिंग के मामले में अच्छा परफॉर्म करने के बाद भी कुछ ही महीनों में शो के ऑडियंस की संख्या में गिरावट आई, जिसके चलते शो की टीआरपी रेटिंग भी कम हो गई।

Back to top button