Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Shraddha Kapoor ने खरीदी लक्जीरियस गाड़ी ,कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

मुंबई – शक्ति कपूर की बेटी और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने ब्रांड न्यू लेम्बोर्गिनी कार खरीदी है. बता दें कि एक्ट्रेस कारों की शौकीन हैं और अब उनके कार कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी भी शामिल हो गई है. सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर की नई कार के साथ कई फोटो वायरल हैं. श्रद्धा कपूर की दोस्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर कुछ फोटो जारी की हैं. फोटो में बताया है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने दशहरे के मौके पर ये लग्जरी कार खरीदी है. इस कार की कीमत 4 करोड़ रुपए है. श्रद्धा कपूर की दोस्त पूजा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दो फोटो शेयर की.

Automobili Ardent India ने दी जानकारी

बोलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी काल कलेक्शन में एक और लग्जरी और स्पोर्ट्स कार को जोड़ लिया है. श्रद्धा कपूर ने हाल ही में Lamborghini Huracan Tecnica को खरीदा है.कार के शोरूम Automobili Ardent India ने पोस्ट के जरिए श्रद्धा के न्यू लेम्बोर्गिनी खरीदने की जानकारी दी है. शोरूम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रद्धा की उनकी नई कार के साथ फोटोज शेयर की है.

शोरूम ने न्यू लेम्बोर्गिनी के साथ श्रद्धा की फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा- ‘कोई अजीब तरीका नहीं, श्रद्धा कपूर ने अभी एक ह्यूराकन टेक्निका खरीदी है! भले ही वे बॉलीवुड की सबसे बड़े कलाकार नहीं रहीं लेकिन श्रद्धा कपूर उन कलाकारों में से एक हैं जो सबसे अलग दिखती हैं और अब उसे इस रोसो एंटेरोस लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका को पिक अप करते देखना उन्हें इंफिनिटली कूल कर देगा.’

श्रद्धा कपूर ने खरीदी ब्रांड न्यू कार

श्रद्धा कपूर ने दशहरे के मौके पर Lamborghini Huracan Tecnica को खरीदा है और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो वायरल हो रही है. पूजा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम ने एक पोस्ट जारी किया. इस पोस्ट में लिखा कि सुपर टेलेंटेड श्रद्धा कपूर को Lamborghini Huracan Tecnica डिलिवर करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि लंबोर्गिनी को एक टेलेंटेड महिला को बेची गई है. इस पर श्रद्धा कपूर ने जवाब भी दिया है. इसी पोस्ट पर श्रद्धा कपूर ने जवाब दिया है. उन्होंने ने पूजा चौधरी की पोस्ट पर धन्यवाद करते हुए लिखा कि इस पोस्ट के लिए बहुत शुक्रिया. उन्होंने आगे लिखा कि एक इंस्पायरिंग बॉस महिला से इस तरह के शब्द बहुत मायने रखते हैं.

इतनी है लेम्बोर्गिनी कार की कीमत

शोरूम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें श्रद्धा कपूर व्हाइट कलर के प्रिंटेड सूट में दिखाई दे रही हैं. माथे पर बिंदी लगाए खुले बालों के साथ नो मेकअप लुक में भी वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वे अपनी ब्रांड न्यू रेड कलर की लेम्बोर्गिनी कार के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. बता दें कि इस कार की कीमत 4.04 करोड़ रुपए है. ऑटोटेक पोर्टल की मानें तो इससे पहले श्रद्धा BMW 7 सीरीज खरीद चुकी हैं जिसकी कीमत 2.46 करोड़ रुपए थी. उससे पहले एक्ट्रेस के पास Mercedes Benz GLE थी जिसकी कीमत 1.01 करोड़ रुपए थी.

इस कार में 325 किमी/घंटे की टॉप स्पीड मिलती है

बता दें कि इस कार को भारत में अगस्त 2022 में लॉन्च किया था.लैंबॉर्गिनी इंडिया ने ह्यूराकन टेक्निका को 4.04 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च गया था। ये कार Huracan EVO और Huracan STO के बीच आती है. ह्यूराकन टेक्निका 3.2 सेकंड में 0-100 kmph और 9.1sec में 200kmph से स्पीड पकड़ सकती है। इसका डिजाइन स्टाइल सियान हाइब्रिड हाइपरकार से लिया गया है।कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा और ये कार 0-100 की रफ्तार 3.2 सेकंड में ही पकड़ लेती है. इस कार में 325 किमी/घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।

श्रद्धा ने नारियल फोड़ नए कार का किया स्वागत

कार के घर आने पर श्रद्धा ने उसकी पूजा अर्चना भी की है। जिससे जुड़ा भी एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में श्रद्धा पूजा करते, नारियल फोड़ते और अगरबत्ती दिखाते नजर आईं। पूजा करने के बाद उन्हें कार चलाते हुए देखा गया है।

123 करोड़ की मालकिन हैं

श्रद्धा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 26 फिल्मों का हिस्सा रहीं श्रद्धा की कुल नेट वर्थ 123 करोड़ रुपए है। वहीं वो एक फिल्म के लिए 5 करोड़ फीस चार्ज करती हैं।

लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं

श्रद्धा के पास पहले से 80 लाख की ऑडी क्यू7, 2 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 और 1 करोड़ से ज्यादा की कीमत की मर्सिडीज बेंज जीएलई है।

आलीशान घर की भी मालकिन हैं श्रद्धा

श्रद्धा मुंबई के जुहू इलाके में सी फेसिंग बंगले में रहती हैं। इस आलीशान बंगले का इंटीरियर और फर्नीचर विंटेज टच में है।

2015 में शुरू किया था खुद का फैशन ब्रांड

फिल्मों के अलावा एड इंडोर्समेंट और मॉडलिंग भी श्रद्धा के मेन इनकम सोर्स हैं। वो लिप्टन, ड्युलक्स और लैक्मे इंडिया की ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके अलावा उन्होंने 2015 में अपना फैशन ब्रांड ‘लेबल इमारा’ भी लॉन्च किया था। एक्ट्रेस का कहना था कि अपना खुद का फैशन लाइन बनाना हमेशा से उनका एक सपना था, जो ‘लेबल इमारा’ के बाद पूरा हुआ।

श्रद्धा का वर्कफ्रंट

श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म तू झठी मैं मक्कार में दिखाई दी थीं. अब एक्ट्रेस अपनी हॉरर-ड्रामा फिल्म स्त्री 2 में नजर आएंगी. उनके साथ राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में दिखाई देंगे.

Back to top button