x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Ranveer Singh Birthday : 50 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस के पोते हैं रणवीर, सोनम कपूर से भी है खास रिश्ता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – रणवीर सिंह ने एक्‍टर बनने के लिए काफी संघर्ष किया है. उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी एक्‍टर बन पाने की सारी उम्‍मीदें खत्‍म सी होने लगी थीं और वो विज्ञापनों के लिए कंटेंट लिखने का काम करने लगे थे. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आज 38 साल के हो चुके हैं। 2010 की फिल्म बैंड बाजा बारात से फिल्मों में आए रणवीर सिंह अपने एनर्जेटिक अंदाज के लिए अलग पहचान रखते हैं। 23 साल के एक्टिंग करियर में 13 फिल्मों में नजर आए रणवीर सिंह वैसे तो आउटसाइडर कहे जाते हैं, हालांकि ये 50 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस चांद बर्क के पोते हैं। चांद बर्क के पोते होने के साथ-साथ ये अनिल कपूर के भतीजे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

अपने कूल और बिंदास नेचर के चलते लोगों के दिलों पर राज करते हैं. आज वो इंडस्‍ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं.इंडस्ट्री के नामी लोगों से गहरी रिश्तेदारी होने के बावजूद रणवीर ने इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए कई महीनों का संघर्ष झेला। कभी इन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा, तो कभी प्रोड्यूसर ने इन्हें भगाने के लिए एक कुत्ता पीछे छोड़ा। तमाम लोगों को लगता है कि रणवीर सिंह आउटसाइडर हैं यानी वो इंडस्‍ट्री से ताल्‍लुक नहीं रखते हैं, इसलिए उन्‍हें इतना स्‍ट्रगल करना पड़ा. लेकिन ऐसा नहीं है.

चांद बर्क लगातार फिल्मों में काम करते हुए फेमस तो हुईं, लेकिन 1955 में राइटर-फिल्ममेकर निरंजन से उनकी शादी टूट गई। एक साल बाद चांद ने बिजनेसमैन सुंदर सिंह भवनानी से शादी की। वही सुंदर जो रणवीर सिंह के दादाजी हैं। चांद बर्क और उनके पति बिजनेसमैन सुंदर सिंह भवनानी के बेटे जगजीत सिंह भवनानी के बेटे हैं रणवीर सिंह. उनका पूरा नाम है रणवीर सिंह भवनानी. उन्‍होंने अपने नाम के आगे से भवनानी हटा दिया है क्‍योंकि उन्‍हें इस सरनेम के साथ अपना नाम काफी बड़ा लगता था.रणवीर के दादा सुंदर सिंह की बहन ही सोनम कपूर की नानी हैं। ऐसे में सोनम कपूर, रणवीर की कजन लगती हैं। रणवीर दादी की ही तरह बचपन से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते थे, यही कारण था कि वो कम उम्र से ही स्कूल में होने वाले प्ले का हिस्सा बनने लगे।

Back to top button