Close
खेलट्रेंडिंग

Kohli vs Gambhir: चश्मदीद ने बताई कोहली और गंभीर के बीच विवाद की बात

नई दिल्ली – आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक के बीच लड़ाई हुई, तो कभी विराट लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भिड़ गए। इन विवादों के बाद सोशल मीडिया पर फैंस दो पक्षों में बंट गए हैं। कोई विराट का पक्ष ले रहा है, तो कोई नवीन-गंभीर की साइड ले रहा है। हालांकि, इस विवाद में कोहली और गंभीर के बीच क्या बातचीत हुई थी, यह जानने की दिलचस्पी सबमें है। एक चश्मदीद ने इस पूरी घटना की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी है। उसने बताया कि विवाद के दौरान कोहली और गंभीर में क्या बातचीत हुई थी। साथ ही यह भी बताया कि गंभीर ने मैच के बाद काइल मेयर्स को कोहली से बात करने से क्यों मना किया था।

इससे पहले अमित मिश्रा ने भी अंपायर से शिकायत की थी कि विराट कोहली लगातार नवीन (जो कि नंबर 10 पर बैटिंग करने आया था) को गाली दे रहा है. वहीं इसके बाद सूत्र ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद गंभीर जब मैदान पर आए तो उन्होंने सख्त लहजे में कोहली को समझाया। इसके बाद जब कोहली ने कमेंट किया तो गंभीर ने मामले को समझा और बात बढ़ने से पहले वो मेयर्स को खींचकर साइड में ले जाने लगे और बात करने से मना कर दिया। सूत्र ने आगे बताया कि इसके बाद जो बहस हुई वो थोड़ी बचकानी सी थी।

दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद गौतम ने विराट से कहा क्या बोल रहा है बोल। इस पर विराट ने कहा- मैंने आपको कुछ नहीं बोला आप क्यों बीच में घुस रहे हो। गौतम ने कहा कि तुमने अगर मेरे खिलाड़ी को गाली दी है, तो इसके मतलब मेरे परिवार को गाली दी है। विराट ने कहा तो आप अपने परिवार को संभालकर रखिए। इससे पहले दोनों एक दूसरे से अलग किए जाते, गौतम ने कहा कि तो अब तू (विराट) मुझे सिखाएगा।

Back to top button