Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ प्रोमो:कपिल-सुनील एक बार फिर करेंगे टांग खिंचाई,OTT पर इस दिन आएगा कॉमेडी शो

मुंबई –‘द कपिल शर्मा शो’ की सफलता के बाद, स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा एक नए कॉमेडी शो के साथ वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इस आगामी प्रोजेक्ट के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है। शो का नाम है ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’। इसका नाम अब तक कंफर्म नहीं था लेकिन अब नए प्रोमो में टीम ने शो के नमा की अनाउंसमेंट कर दी है। इसमें आपको वही पुरानी टीम देखने को मिल रही है, जो कपिल शर्मा शो में थी। यहां तक कि कपिल और सुनील ग्रोवर ने भी अपने आपसी मनमुटाव को ठीक करके साथ आने का फैसला किया और अब वे मिलकर शो को आगे बढ़ाएंगे। देखिए शो का नया प्रोमो।

Kapil Sharma और Sunil Grover की जोड़ी का पांच साल के बाद कम बैक

Kapil Sharma और Sunil Grover की जोड़ी पांच साल के बाद फिल्मी पर्दे पर लौटने के लिए बिल्कुल तैयार है। Netflix ने कपिल शर्मा-कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर के शो The Great Indian Kapil Show का टाइटल रिवील करने के साथ ही एक प्रोमो शेयर किया। नेटफ्लिक्स ने ये भी बताया कि कॉमेडी शो कब से और कितने बजे ऑनएयर होगा।

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के शो का ये है टाइटल

नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई नई सीरीज, फिल्मों और नए शोज की घोषणा की है। इस लिस्ट लंबी लिस्ट में एक शो कपिल शर्मा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का भी है, जिसकी पिछले काफी समय से चर्चा है। नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपिल शर्मा के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का एक नया प्रोमो शेयर किया है।

सुनील ग्रोवर, कृष्‍णा, कीकू शारदा संग होगा धमाल

इस प्रोमो में कपिल शर्मा-कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), किकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरण सिंह नजर आ रहे हैं। इस मजेदार प्रोमो में सब एक साथ बैठकर शो के टाइटल की चर्चा कर रहे हैं। तभी सूट-बूट पहने सुनील ग्रोवर आते हैं और अपना रॉयल अंदाज दिखाते हैं। इस छोटे से प्रोमो में सभी कॉमेडियन एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला प्रोमो

The Great Indian Kapil Show के प्रोमो की शुरुआत होती है कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह से। तीनों एक साथ बैठकर बातें करते दिखाई देते हैं कि शो के नाम का अनाउंसमेंट आखिर कैसे करें। सभी अपनी-अपनी बात बता रहे होते हैं और आइडिया शेयर कर रहे होते हैं कि उन्हें शो के नाम को कैसे दर्शकों को बताना चाहिए, तभी कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर की एंट्री होती है और आपको फिर से वही पुरानी कास्ट देखने को मिलती है। फैंस कमेंट सेक्शन में खूब प्यार लुटा रहे हैं और वे काफी एक्साइटमेंट से भरे दिख रहे हैं।दो महीने पहले इसका प्रोमो आया था, तब लोगों को पता चला था कि कपिल कुछ ऐसा मजेदार लेकर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा था, ‘पता है क्या, कपिल का नया पता? अपने फैमिली ग्रुप पर खुशखबरी शेयर करिए क्योंकि कपिल और गैंग जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं।’

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ डेट और टाइम

बता दें, कपिल शर्मा के शो में गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील के साथ 2018 में ऑस्ट्रेलिया से मुंबई की उड़ान के दौरान एक बड़ी अनबन हो गई थी। लेकिन उनमें से किसी ने भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की कि आखिरकार फ्लाइट में क्या हुआ था। लेकिन बाद में दोनों ने आपस में सबकुछ ठीक कर लिया और अब एक साथ वापस भी आ रहे हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ 1 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

Netflix पर कब से ऑनएयर होगा सुनील-कपिल का कॉमेडी शो

इस छोटे से प्रोमो में जिस तरह से कपिल शर्मा – कृष्णा अभिषेकऔर सुनील ग्रोवर आपस में तू-तू, मैं-मैं कर रहे हैं, उसे देखते ही आपके चेहरों पर बड़ी सी स्माइल आ जाएगी और आपकी बेकरारी बढ़ जाएगी। OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने कॉमेडी शो का प्रोमो शेयर करने के साथ ही इसकी ऑनएयर डेट भी फैंस को बता दी है।’द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च से ऑनएयर होने वाला है। इस शो को हर शनिवार को रोज रात 8 बजे अपने परिवार संग बैठकर नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं।

Back to top button