Close
मनोरंजन

जॉन अब्राहम ने मुंबई में ख़रीदा इतने करोड़ का बंगलो

मुंबई – पिछले साल बॉलीवुड की कई हस्तियों ने प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया था. आलिया (Alia Bhatt) से लेकर अनन्या पांडे (Ananya Panday) तक ने नए अपार्टमेंट खरीदे थे. वहीं अब इस लिस्ट में ‘पठान’ (Pathaan) एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) भी शामिल हो गए हैं. जॉन अब्राहम ने मुंबई के लिंकिंग रोड, खार पर एक बंगले की डील फाइनल कर ली है. उन्होंने 75 करोड़ रुपये में नई प्रॉपर्टी खरीदी है.

View this post on Instagram

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

अभिनेता जॉन अब्राहम ने मुंबई में अपना नया आशियाना ले लिया

फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने मुंबई में अपना नया आशियाना ले लिया है। जॉन ने मुंबई के खार इलाके की लिंकिंग रोड पर 75.07 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा है। निर्मल भवन नाम का बंगला करीब 7,722 वर्ग फिट में फैला है, जिसमें निर्माण कार्य करीब 5,416 वर्ग फिट परिसर में हुआ है। अभिनेता ने यह प्रॉपर्टी प्रवीण नाथलाल शाह व अन्य से खरीदी है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट कंपनी इंडेक्स टैप डॉट कॉम के अनुसार, समुद्र किनारे के करीब की प्रॉपर्टी के लिए जॉन ने 4.24 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी चुकाई है। अभिनेता ने प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन 27 दिसंबर को करवाया है।

लिंकिंग रोड के एक प्राइम एरिया में है जॉन की नई प्रॉपर्टी

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉपर्टी मार्केट के सोर्स ने कहा कि यह प्लॉट लिंकिंग रोड के एक प्राइम एरिया में लोकेटेड है, जो शहर में सबसे ऊंची कमर्शियल प्रॉपर्टी रेट्स में से एक है. रिपोर्ट के मुताबिक लियास फोरास के पंकज कपूर ने कहा, “लिंकिंग रोड पर रिटेल शॉप का किराया 800 रुपये प्रति वर्ग फुट से ज्यादा है. यह भारत के सबसे महंगे रिटेल मार्केट में से एक है.”बता दें कि जॉन अब्राहम बॉलीवुड के उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने रियल एस्टेट में काफी इंवेस्टमेंट किया है. 2009 में, उन्होंने एक पारसी फैमिली रतनशास से पेटिट स्कूल के पास यूनियन पार्क में एक प्राइम प्लॉट खरीदा था.

जॉन अब्राहम वर्क फ्रंट

जॉन अब्राहम के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर शाह रुख खान की फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। फिल्म में जॉन ने निगेटिव रोल प्ले किया था और उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था। इसके अलावा एक्टर के पास इस साल कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं।

Back to top button