Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

करण जौहर के बर्थडे से ट्विंकल खन्ना का मूड खराब

मुंबई – करण जौहर की पार्टी में खूब मस्ती और धमाल हुआ। अब ट्विंकल खन्ना ने पार्टी के बाद का अपना हाल दिखाया है। ट्विंकल ने दिखाया कि हैंगओवर से उनकी क्या हालत हुई है। साथ ही लिखा है कि चमकीली स्कर्ट्स, फ्री की दारू और करण जौहर को बैन कर देना चाहिए। ट्विंकल ने यह डर भी जताया है कि नशे की हालत में उनसे पार्टी में कुछ गड़बड़ तो नहीं की। हालांकि यह भी लिखा है कि सब लोग इतने नशे में थे कि किसी को याद भी हीं होगा। ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट पर उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ताहिरा कश्यप और रकुलप्रीत वगैरह ने रिऐक्ट किया है।

करण जौहर की पार्टी ग्लैम और ग्लिटर से भरपूर थी। इसकी झलक सोशल मीडिया पर दिखाई दे चुकी है। पार्टी में खूब नाच-गाना भी हुआ। साथ ही जाम भी चले। अब ट्विंकल ने अपनी हैंगओवर वाली तस्वीरों के साथ गुस्सा निकाला है। ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, हैंगओवर… तेरे फ्री ड्रिंक्स का। मैं बहुत सालों में एक बार पार्टी जाती हूं और हैरान हूं कि लोग हर वीक पार्टी कैसे कर लेते हैं। आप लोगों के आगे मैं नतमस्तक हूं। उन्होंने अपना मोंटाज शेयर किया है जिसमें पार्टी की बाद की अपनी कई सिचुएशंस दिखाई हैं। पहले क्लिप में है बीती रात की पार्टी। इसके बाद कई तस्वीरों के साथ कैप्शन दिए हैं। इस सुबह ऑफिस में ब्लर दिख रहा, उम्मीद है मैं ठीक से पेश आई होऊंगी। शायद? शायद नहीं, कोई बात नहीं सब लोगों ने इतनी पी रखी थी कि याद भी नहीं होगा। फ्री ड्रिंक्स बैन कर दो, पार्टीज बैन कर दो, चमकीली स्कर्ट्स बैन कर दो, करण को बैन कर दो।

ट्विंकल खन्ना और करण जौहर बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने बोर्डिंग स्कूल में साथ में पढ़ाई की है। ट्विंकल एक बार बता चुकी हैं कि करण को उन पर क्रश था। वह करण के चैट शो पर भी जा चुकी हैं और अक्सर उनको ट्रोल करती रहती हैं। बता दें कि ट्विंकल खन्ना खास पार्टीज में ही जाती हैं। अक्षय कुमार बता चुके हैं कि वह पार्टियों में नहीं जाते क्योंकि जल्दी सोने और जल्दी जागने की आदत है।

Back to top button