Close
कोरोनाभारत

Coronavirus : फिर देश में बेकाबू हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 50 हजार से अधिक नए मामले

नई दिल्ली – भारत में एक बार फिर कोरोना बेकाबू हो रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 53,476 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 26,490 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए और 251 लोगों की इस वायरस की चपेट में आकर मौत हो गई।

नए मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 1 करोड़. 17 लाख, 87 हजार, 534 हो गई है, जबकि 1 करोड़ 12 लाख 31 हजार 650 लोग अब तक इस संक्रमण से ठीक हुए हैं, जबकि अब तक 1 लाख 60 हजार 692 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अगर वैक्सीनेशन पर नज़र डालें तो भारत में अबतक 5,31,45,709 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 95 हजार 192 मामले सक्रिय है। वहीं, कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए भारत में कोरोना वायरस टीकाकरण लगातार जारी है।

देश में सबसे अधिक भयावह स्थिति महाराष्ट्र से सामने आई है, जहां बीते दिन 31 हजार से अधिक कोरोना के केस दर्ज हुए। महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं। यही कारण है कि अब राज्य के कई शहरों में सम्पूर्ण लॉकडाउन लग चुका है। महाराष्ट्र में अब एक्टिव केस की संख्या भी ढाई लाख हो गई है, जो पूरे देश के आंकड़ों के आधे से अधिक केस हैं।

Back to top button