Close
विश्व

मलेशिया ने जब्‍त किया पाकिस्तान का प्लेन, कंगाल पाकिस्तान की एक और मुसीबत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मलेशिया ने पाकिस्‍तान की सरकारी एयरलाइन पीआईए के बोइंग 777 प्‍लेन को जब्‍त कर लिया है। पाकिस्‍तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मलेशिया के क्‍वालालंपुर एयरपोर्ट पर लीज विवाद में कई बार कहने के बाद भी पैसा नहीं चुकाने पर पाकिस्‍तान के इस विमान को जब्‍त कर‍ लिया गया है। पाकिस्‍तान मलेशिया के साथ दोस्‍ती के तमाम दावे करता रहता है।

बोइंग 777 विमान को पीआईए ने मलेशिया के साथ लीज व्यवस्था के जरिए हासिल किया था। कथित तौर पर 4 मिलियन डॉलर के बकाए का भुगतान न करने के कारण यात्री जेट को जब्त कर लिया गया था. बताया गया है कि मलेशिया ने पाकिस्तान के विमान को कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब्त किया है।

बताया जा रहा है कि कई बार कहने के बाद भी कंगाल पाकिस्‍तान ने लीज का पैसा मलेशिया को नहीं दिया था। इसके बाद पाकिस्‍तानी एयरलाइन के विमान को मलेशिया ने जब्‍त कर लिया है। पाकिस्‍तान को बोइंग विमान का करीब 40 लाख डॉलर लीज का पैसा देना है।

Back to top button