x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

यूक्रेन ने रूसी लड़ाकू विमान किया ध्वस्त, वार पर पलटवार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस के नौ लड़ाकू विमान ध्वस्त हो गए. ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला यूक्रेन ने किया था और इससे दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के और भीषण रूप अख्तियार करने की आशंका है. रूस ने मंगलवार को हुए इन विस्फोटों में किसी भी लड़ाकू विमान के क्षतिग्रस्त होने की बात से इनकार किया था. यहां तक कि उसने किसी भी तरह के हमले की खबर को भी खारिज कर दिया था. वहीं, उपग्रह से ली गई तस्वीरों में वायुसेना के एक अड्डे पर कम से कम सात लड़ाकू विमानों में आग लगी नजर आ रही है और अन्य क्षतिग्रस्त दिख रहे हैं.

साकी से ही रूसी युद्धक विमानों ने यूक्रेन के दक्षिणी इलाकों को निशाना बनाया था. मंगलवार को यहां हुए विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 14 अन्य घायल हो गए. धुएं का गुबार उठने से दहशत में भागते पर्यटकों के वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में कुछ इमारतों में दरारें और टूटी खिड़कियां भी नजर आ रही है.

कई इमारतों के क्षतिग्रस्त होने के बाद करीब 250 लोगों को अस्थायी आवास में ठहराया गया है. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की( Volodymyr Zelenskyy) के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्तोविच (Oleksiy Arestovych) ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में रहस्यमय ढंग से कहा कि विस्फोट या तो यूक्रेन के लंबी दूरी के हथियारों के कारण हुए या यह क्रीमिया में सक्रिय कट्टरपंथियों का काम है.

यूक्रेन के अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से अभी तक इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है. जबकि ‘साकी एयर बेस’ पर आग लगने तथा विस्फोट के लिए रूस के अग्नि सुरक्षा के नियमों और अनिर्दिष्ट स्थानों में धूम्रपान निषेध होने के नियमों के प्रति लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. विश्लेषकों का भी कहना है कि इस स्पष्टीकरण के कोई मायने नहीं हैं. संभवत: यूक्रेन ने हमला करने के लिए जहाज-रोधी मिसाइलों का इस्तेमाल किया होगा. अगर वास्तव में यूक्रेन द्वारा यह हमला किया गया है, तो यह उसका क्रीमिया प्रायद्वीप में किसी रूसी सैन्य ठिकाने पर अब तक का पहला बड़ा हमला होगा.

Back to top button