Close
खेल

IND Vs NZ : टीम इंडिया के बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के इन 3 बॉलर से बचने की जरुरत, बन सकते है मुसीबत

नई दिल्ली – आज से इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुरू हो रहा है। टीम इंडिया ने भले ही प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर फाइनल में जगह बनाई हो, लेकिन इंग्लैंड में फाइनल होने के चलते न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा सा भारी माना जा रहा है। फाइनल मुकाबले को मुख्य तौर पर भारतीय बल्लेबाजों और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के बीच टक्कर के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहने की जरुरत है।

ट्रेंट बोल्ट – ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज में से एक हैं। ट्रेंट बोल्ट को उनकी आउटस्विंग गेंदबाजी और यॉर्कर के लिए जाना जाता है। बोल्ट ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंडियन टॉप ऑर्डर खासकर रोहित शर्मा को बेहद परेशान किया था। ट्रेंट बोल्ट की एक और खूबी यह है कि वह यॉर्कर के जरिए निचले क्रम के बल्लेबाजों को बेहद जल्दी आउट करने की क्षमता रखते हैं।

काइल जैमीसन – काइल जैमीसन ने पिछले साल इंडिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान ही डेब्यू किया था। जैमीसन को डब्लूटीसी फाइनल में सबसे बड़े सरप्राइज पैकेज के तौर पर देखा जा रहा है। जैमीसन अब तक टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही शानदार साबित हुए हैं। जैमीसन ने अब तक 7 टेस्ट मैचों में करीब 15 के औसत से 39 विकेट लिए हैं और इनमें चार बार पारी में पांच विकेट के अलावा एक बार मैच में 10 विकेट लेना भी शामिल है।

टिम साउदी – 78 टेस्ट खेल चुके टिम साउदी न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। साउदी को स्विंग पर मजबूत पकड़ के लिए जाना जाता है। चूंकि इंग्लैंड के हालात तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होते हैं इसलिए साउदी अपनी स्विंग गेंदबाजी के भारतीय खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

Back to top button