x
खेलवर्ल्ड कप

Team India : भारत के खराब प्रदर्शन का कोच ने IPL को ठहराया जिम्मेदार? कही ये बड़ी बात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

दुबई – आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने से पहले ही भारतीय टीम की दावेदारी खत्म हो गई. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिताब की प्रमुख दावेदारों में से एक भारतीय टीम को ग्रुप राउंड में ही हारकर बाहर होना पड़ा और 9 साल के बाद टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई.

टीम इंडिया का प्रदर्शन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा नहीं रहा था, जिसके कारण टीम इंडिया को हार मिली और अंततः वही घातक साबित हुई. भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के लिए अलग-अलग कारणों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और इसमें से एक बायो-बबल की थकान भी जिम्मेदार मानी जा रही है. टीम के सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इस बयान के बाद टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी यही बात कही है. उन्होंने साथ ही कहा है कि अगर आईपीएल 2021 और विश्व कप के बीच भारतीय खिलाड़ियों को थोड़ा आराम मिलता, तो टीम का प्रदर्शन शायद ऐसा नहीं होता.

17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में शुरू हुए टी20 विश्व कप से ठीक पहले यूएई में ही भारतीय खिलाड़ी करीब एक महीने तक आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से में व्यस्त थे. कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों ने इस दौरान अपनी-अपनी टीमों के लिए लगभग सभी मैच खेले. आईपीएल शुरू होने से एक हफ्ते पहले तक भारतीय कोहली, रोहित, राहुल, बुमराह और शमी जैसे प्रमुख खिलाड़ी करीब 3 महीने से इंग्लैंड में थे जहां उन्होंने 5 टेस्ट मैच खेले थे. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी कई दिन तक बायो-बबल में रहे. यानी लगातार भारतीय खिलाड़ी व्यस्त रहे.

गेंदबाजी कोच अरुण ने नामीबिया के खिलाफ आखिरी मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे जुड़े सवाल के जवाब में कहा,“6 महीने तक घर से दूर रहना बहुत बड़ी बात है. मुझे लगता है कि पिछले आईपीएल के निलंबित होने के बाद उन्हें एक छोटा ब्रेक मिला था, उसके बाद से खिलाड़ी घर नहीं गए हैं. वे 6 महीने से बायो-बबल में हैं और इससे शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है. आईपीएल और विश्व कप के बीच एक छोटा सा ब्रेक खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद हो सकता था.”

Back to top button