Close
टेक्नोलॉजी

ट्विटर एलन मस्क के नाम होते ही इस एक्ट्रेस ने छोड़ा प्लेटफॉर्म, आखिरी ट्वीट में लिखा ये मेसेज

मुंबई : दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है। ट्विटर अब टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क के नियंत्रण में है। ट्विटर पर एलोन मस्क के स्वामित्व की घोषणा के बाद ब्रिटिश अभिनेत्री जमीला जमील ने सोशल प्लेटफॉर्म्स को अलविदा कह दिया है।

हॉलीवुड एक्ट्रेस जमीला जमील ट्विटर की बिक्री की खबर के बाद ट्विटर छोड़ने वाली पहली सेलिब्रिटी हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब ट्विटर के मालिक हैं। जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस जमीला जमील ने लिखा- एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद एक अच्छी बात हुई कि आखिरकार अब मैं ट्विटर छोड़ रही हूं.

जमीला जमील ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं। तस्वीरों में जमीला और उनका कुत्ता भी नजर आ रहा था. जमीला ने ट्वीट करते हुए लिखा- ओह ट्विटर मिल गया। काश यह मेरा आखिरी ट्वीट होता। बरोल्ड की तस्वीरें दिखाने का वास्तव में कोई बहाना नहीं है। “मुझे डर है कि कहीं यह ‘फ्री स्पीच बिड’ इस प्लेटफॉर्म को नर्क प्लेटफॉर्म में न बदल दे,” उन्होंने लिखा। यह फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म को अराजक घृणा, कट्टरता और अनैतिकता बनाने में मदद करेगा।

बता दें कि लंबे समय के बाद 25 अप्रैल को एलोन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा। Elon Musk ने पहले Twitter में 9% मलिकी खरीदी, फिर अब पूरे अधिकार मस्क को दे दिए गए हैं।

Back to top button