x
टेक्नोलॉजी

WhatsApp में आया स्क्रीनशॉट नोटिफिकेशन का नया फ़ीचर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सोशल मीडिया प्लेटफार्म WhatsApp दुनिया भर में Google Play Store पर सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन में से एक है। आये दिन WhatsApp अपने यूजर के लिए नए नए फीचर्स लेकर आता है जिससे यूजर को कई नए सारे फीचर्स की सहलूयत मिल पाये।

आज के इस डिजिटल युग में प्राइवेसी एक बड़े सवाल के रूप में उभरी है। बीते कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें यूजर्स के प्राइवेट डाटा में सेंध लगाकर उसका गलत इस्तेमाल किया गया। इसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप समय समय पर नए फीचर्स लेकर आता रहता है, ताकि यूजर्स के प्राइवेट डाटा को सिक्योर और सुरक्षित रखा जा सके।

आप फ़ोन की स्क्रीन का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है या उसकी तस्वीर (स्क्रीनशॉट) ले सकते है। स्क्रीनशॉट लेने या स्क्रीन रिकॉर्ड करने के बाद, आप उस इमेज या वीडियो को देख सकते है और उसमें बदलाव कर सकते है। साथ ही, उसे शेयर भी कर सकते है। व्हाट्सएप के इस नए खास फीचर के अंतर्गत अगर दो यूजर आपस में बात कर रहे है और इस बीच कोई एक यूजर चैट का स्क्रीन शॉट लेता है, तो व्हाट्सएप तुरंत दूसरे यूजर को इसका नोटिफिकेशन भेजेगा। ऐसे में सामने वाले व्यक्ति को इस बारे में पता चल जाएगा। अगर ये फीचर भविष्य में रिलीज होता है, तो विश्व भर के करोड़ों लोगों को इसका काफी फायदा होने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप ने इस फीचर पर काम पहले से शुरू कर दिया है। इस फीचर को लाने का उद्देश्य यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखना है। फीचर के अंतर्गत जैसे ही कोई दूसरा व्यक्ति चैट का स्क्रीनशॉट लेगा। व्हाट्सएप तुरंत इस बात की जानकारी पहले यूजर को नोटिफिकेशन के रूप में देगा। व्हाट्सएप पर जब आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को दूसरा यूजर रीड करता है। उस दौरान डबल ब्लू टिक, मैसेज के नीचे शो होने लगता है। वहीं इस नए फीचर के आने के बाद जैसे ही दूसरा व्यक्ति आपके मैसेज का स्क्रीनशॉट लेगा, वैसे ही मैसेज के नीचे तीन टिक शो होंगे। 

हालांकि ये फीचर अभी रिलीज नहीं हुआ है। इस पर काम चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस नए फीचर पर टेस्टिंग भी शुरू हो सकती है। अगर एक बार टेस्टिंग सफल हो जाती है, तो इसे एक नए फीचर के रूप में रिलीज कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इसे लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Back to top button