Close
भारत

सारा अली खान कर रही हैं शादी, बस प्रपोजल का है इंतजार!

मुंबई – बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिर एक बार सुर्खियों में आ गयी है। इससे पहले वह मालदीव वेकेशन के फोटोज को लेकर चर्चा में थी। इस बीच सारा ने फिर कुछ फोटोज शेयर की है। लेकिन ये फोटोज बिलकुल अलग है। सारा इसमें पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है। खास बात यह है कि सारा द्वारा फोटोज शेयर करने के साथ लिखा गया कैप्शन।

सारा कैप्शन की वजह से चर्चा में आ गयी है। दरअसल सारा अली खान ने लेटेस्ट फोटोशूट कराई है। इन तस्वीरों में सारा ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया मैरुन रंग का भारी एम्बरॉइडर लहंगा पहना हुआ है। इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने काफी भारी ज्वैलरी भी पहना हुआ है।

इन फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने खुद को संस्कारी, सुशील और घरेलू लड़की बताया है और वह शादी के लिए किसी के प्रपोजल का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा,”सुशील, घरेलू और संस्कारी लड़की के लिए कोई शादी का प्रपोजल है?” इसके साथ ही उन्होंने दिल वाले कई इमोजी का भी इसमें शामिल किया है। सारा की इस तस्वीर पर फैंस कमेंट कर उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।

सारा अली खान जल्द फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देंगी। फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष भी लीड रोल में होंगे। अतरंगी रे इस साल 6 अगस्त को रिलीज होगी।

Back to top button