Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bigg Boss 15 की कंटेस्टेंट मायशा अय्यर हॉट लुक से मचा रही हैं सनसनी, देखें कुछ बोल्ड तस्वीरें

मुंबई – मॉडल और अभिनेत्री मायशा अय्यर, बिग बॉस-15 में आने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। रियलिटी शो बिग बॉस-15 शुरू हो चुका है। पहले ही हफ्ते में दोस्ती और जमकर दुश्मनी देखने को मिली है इतना ही नहीं बिग बॉस में प्यार की शुरुआत भी चुकी है। लोकप्रिय टेलीविजन स्टार मायशा अय्यर इन दिनों ईशान सहगल के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर खासा चर्चा में हैं। दोनों के बीच लगातार रोमांटिक मोमेंट देखने को मिल रहे हैं।

मायशा का नाम सबसे पहले घर में प्रतीक सहजपाल और सिंबा नागपाल से जुड़ा था। लेकिन अब वो ईशान के साथ खुलकर रोमांस करती दिख रही हैं। मॉडल और अभिनेत्री शो में आने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। विकास गुप्ता के रियलिटी शो ऐस ऑफ स्पेस के पहले सीजन में हिस्सा लेने के बाद मायशा अय्यर को खूब पॉपुलैरिटी मिली। बाद में मायशा को सनी लियोनी के शो स्प्लिट्सविला 12 में देखा गया। इतना ही नहीं मायशा कुछ लोकप्रिय वेब सीरीज का भी हिस्सा रही हैं।

26 साल की मायशा अय्यर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके 731k से ज्यादा फैन फॉलोवर्स हैं और वो अपने फैशनसेंस के जरिए सोशल मीडिया पर सनसनी मचाती रहती हैं। मायशा अय्यर को फैशनिस्टा कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती देखी जाती हैं। जो कि काफी बोल्ड होती हैं और फैन्स जिन्हें खूब पसंद करते हैं।

इस आकर्षक कैज़ुअल लुक के लिए मायशा अय्यर ने मैचिंग ट्राउजर्स और रेड जैकेट को चुना है। काले रंग का ब्रालेट उनपर काफी सूट कर रहा है। स्प्लिट्सविला की एक्स कंटेस्टेंट इस मैचिंग पैंट और ब्लेजर के साथ ब्रालेट पहने स्टनिंग लग रही हैं। उनका ये लुक बेहद खूबसूरत है। ब्लैक रंग की इस सेक्सी ड्रेस में मायशा ने हॉटनेस और बढ़ा दी है।

Back to top button