Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

राजकुमार हिरानी जल्दी बनाएं ‘मुन्ना भाई 3’, फैंस से ने की मांग

मुंबई – संजय दत्त (Sanjay Dutt) के फिल्मी करियर की सबसे यादगार और महत्वपूर्ण फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के 19 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म ने संजय दत्त को एक अलग पहचान दिलाई थी. इस फिल्म में कॉमेडी और जागरूकता का मिश्रण पेश किया गया था. संजय एक कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे वहां इस फिल्म के 19 साल पूरे होने पर उनके फैंस से इसकी अगली क़िस्त के बारे में पूछ लिया इस पर संजय दत्त ने कहा कि वो खुद चाहते हैं मुन्ना भाई का तीसरा पार्ट बने.

‘मुन्ना भाई’ सीरीज की दो फिल्में बनी थीं. इन दोनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. पहली फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ 2003 में रिलीज हुई थी और दूसरी फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ 2006 में. इसके बाद से इस सीरीज के अगली क़िस्त पर ना कोई चर्चा हुई और ना ही कोई फिल्म बनी. इस फिल्म सीरीज के फैंस के लिए ये बहुत ही उदास करने वाली बात है. इन दोनों किस्तों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार व्यवसाय भी किया था. इन दोनों किस्तों को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था और विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था.

अभिनेता संजय दत्त नागपुर के ईश्वर देशमुख कॉलेज मैदान में ‘खासदार सांस्कृतिक महोत्सव’ में शामिल हुए थे. उसी दौरान उनकी फिल्म के 19 साल पूरे होने और इसकी अगले पार्ट के आने का जिक्र हुआ जिसपर संजय दत्त ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा,”मैंने राजकुमार हिरानी से रिक्वेस्ट करते-करते थक गया हूँ, चूंकि वो नागपुर से ही ताल्लुक रखते हैं, इसलिए मैं नागपुरवासियों से अपील करता हूं कि ‘मुन्ना भाई 3’ फ्रेंचाइजी बनाने के लिए उनपर दबाव बनाएं.” संजय दत्त की इस बात पर लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं.

Back to top button