Close
टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy Watch 7 और Watch Ultra भारत में लॉन्च -जाने कीमत

नई दिल्ली – Samsung Galaxy Watch 7 और Galaxy Watch Ultra को पेरिस में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. टेक दिग्गज ने पिछले साल के क्लासिक वेरिएंट को हटाते हुए गैलेक्सी वॉच सीरीज़ में पहला अल्ट्रा मॉडल पेश किया है. बेस गैलेक्सी वॉच 7 40mm और 44mm डायल में उपलब्ध होगी, जबकि वॉच अल्ट्रा सिंगल 47mm डायल में उपलब्ध होगी. दोनों स्मार्टवॉच LTE और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगी. कंपनी ने कहा कि अल्ट्रा मॉडल एक परफॉरमेंस-सेंट्रिक स्मार्टवॉच है जो एक्सट्रीम एनवायरमेंट्स के लिए सूटेबल है. इन मॉडल्स का मुकाबला Apple Watch से रहेगा.

Samsung Galaxy Watch 7, Watch Ultra की कीमत

ब्लूटूथ के साथ 40mm साइज वाली Galaxy Watch 7 की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसी साइज में ब्लूटूथ और LTE वेरियंट की कीमत 33,999 रुपये है। 44mm और ब्लूटूथ वर्जन की कीमत 32,999 रुपये और ब्लूटूथ के साथ LTE वर्जन की कीमत 36,999 रुपये है.Galaxy Watch Ultra की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है.वॉच के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और 24 जुलाई से बिक्री शुरू होगी. Galaxy Watch 7 के साथ बैंक ऑफर के तहत 8,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. वहीं अल्ट्रा मॉडल के साथ 10,000 रुपये का कैशबैक है.

Samsung Galaxy Watch 7 Price और फीचर्स

ये वॉच आपको चार ब्लूटूथ और सेल्युलर वेरिएंट्स में मिलेगी. सर्कुलर डिजाइन और 100 से ज्यादा वर्कआउट को ट्रैक करने वाली इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर मिलता है जो हाई और लो हार्ट रेट होने पर रियल-टाइम रीडिंग और अलर्ट देता है. इसके अलावा इस वॉच में ECG और BP मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स का भी सपोर्ट आप लोगों को मिलेगा. ये वॉच आपको डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस सिस्टम के साथ मिलेगी.

Samsung Galaxy Watch Ultra Price और फीचर्स

इस स्मार्टवॉच की कीमत कंपनी ने 59,999 रुपये तय की है. इस वॉच को आप टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम व्हाइट रंग में खरीद पाएंगे. इस वॉच को तैयार करने में टाइटेनियम ग्रेड 4 फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है.कंट्रोल वर्कआउट आदि फीचर्स के लिए इस वॉच में अलग से एक क्विक बटन दिया गया है. सेफ्टी के लिए इस वॉच में इमरजेंसी साइरन भी मिलेगा. 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ सूरज की रोशनी में स्क्रीन पर कंटेंट पढ़ने में दिक्कत नहीं होगी. कंपनी का दावा है कि पावर सेविंग मोड में ये वॉच 100 घंटे तक और एक्सरसाइज पावर सेविंग मोड में 48 घंटे तक साथ देती है.

Back to top button