x
टेक्नोलॉजी

फ्री-वाईफाई का इस्‍तेमाल करने से पहले इसके खतरे समझ लें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हम सभी डिजिटलाइजेश की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। आजकल हर काम फोन से हो जाता है। हालांकि, फोन से काम करने के लिए आपको एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। इंटरनेट यूजर के लिए ये जानकारी बेहद जानना जरूरी है।

हम सभी जानते हैं और देखते आ रहे हैं कि इंटरनेट कनेक्शन बेहद ही सस्ता होता जा रहा है। सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन ही सस्ते नहीं हो रहे है बल्कि वाई-फाई को फ्री कर दिया जा रहा है। कई जगहों पर पब्लिक वाई-फाई लगाए गए हैं जो फ्री ऑफ कॉस्ट चलाने के लिए उपलब्ध है। लेकिन क्या यह सुरक्षित है? पब्‍ल‍िक प्‍लेस पर फ्री wifi का विकल्‍प मिलने पर इसका इस्‍तेमाल करना, ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन करना और फोन अपडेट करना यूजर को महंगा पड़ सकता है। एयरपोर्ट, रेलवे स्‍टेशन, रेस्‍टोरेंट या अन्‍य पब्‍लि‍क प्‍लेस पर मिलने वाले फ्री wifi के जरिए हैकर यूजर को अपना शिकार बना सकते है। wifi के जरिए वो आपसे जुड़ी कई अहम जानकारियां, बैंक अकाउंट जैसी डिटेल चुरा सकते है। इसलिए अलर्ट होने जरूरत है।

सायबर सिक्‍योरिटी फर्म कैस्‍परस्‍काय की रिपोर्ट कहती है, फ्री वाईफाई सिक्‍योर है या नहीं, एक आम यूजर इसका पता नहीं लगा पाता और कई बार इसका इस्‍तेमाल के वक्‍त ऑथेंटिकेशन की जरूरत भी नहीं होती। यही हैकर्स के लिए जानकारी चुराने का सबसे बड़ा हथियार होता है। ऐसी स्थिति में लोग आसानी से वाईफाई नेटवर्क से कनेक्‍ट हो जाते है और हैकर को फोन के जरिए कई तरह की जानकारी चुराने का मौका मिल जाता है।

फ्री पब्लिक वाई-फाई से हो रही हैकिंग को लेकर कई बैंक्स और सरकार ने कई बार लोगों को सचेत और जागरूक किया है। बैंक अपने ग्राहकों को आगाह कर रहे हैं कि वो फ्री पब्लिक वाई-फाई के जरिए किसी भी तरह की बैंकिंग एक्टिविटी न करें। साथ ही अपने पासवर्ड्स को फ्री पब्लिक वाई-फाई के तहत सेव न करें। इस बात का खास ध्यान रखने की जरूरत है कि किसी भी फ्री पब्लिक वाई-फाई को कनेक्ट करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच अच्छे से कर लें। जब भी आप कभी फ्री पब्लिक वाई-फाई से फोन या लैपटॉप को कनेक्ट करें तो शेयरिंग के सभी विकल्प को बंद कर दें।

ध्‍यान रखें ये बातें :
फ्री-कनेक्‍शन हर समय ऑन न रहने दें :
ध्‍यान रखें कि फ्री-वाईफाई कनेक्‍शन को हमेशा ऑन न रहने दें। जब भी आपको लगे कि इंटरनेट का काम खत्‍म हो गया है तो फोन को इस वाईफाई से डिस्‍कनेक्‍ट कर दें। जैसे- मान लीजिए आपने कम्‍प्‍यूटर या लैपटॉप को फ्री-वाईफाई से कनेक्‍ट किया हुआ है और आप वर्ड या एक्‍सेल पर काम कर रहे है तो वाईफाई को बंद कर देना ही बेहतर विकल्‍प है। इसके अलावा इन दिनों ज्‍यादा ज्‍यादातर ऑपरेटिंग सिस्‍टम बेसिक फायरवॉल से लैस होते है। इसलिए इसे ऑन रखेंगे तो खतरा हैंकिंग का खतरा कम रहेगा।

VPN कनेक्‍शन का इस्‍तेमाल करें :
अगर मोबाइल या लैपटाॅप पर जरूरी काम कम रहे है और पब्‍ल‍िक वाईफाई का इस्‍तेमाल कर रहे है तो VPN कनेक्‍शन का इस्‍तेमाल करें। इसके लिए गूगल प्‍ले स्‍टोर पर कई VPN ऐप है। वाईफाई कनेक्‍शन का इस्‍तेमाल करने से पहले VPN ऐप डाउनलोड करें और ऑन करें। इस ऐप का इस्‍तेमाल करते है तो हैकर्स के लिए आपका डाटा चुराना मुश्किल हो जाता है।

कुछ भी शेयर करने से बचें :
एक्‍सपर्ट कहते है, पब्‍ल‍िक वाई-फाई का इस्‍तेमाल करते वक्‍त किसी भी तरह की फाइल, फोटो या फोल्‍डर को दूसरों से शेयर करने से बचें। ऐसा करने पर हैकर्स तक ये जानकारियां पहुंचने का खतरा बढ़ता है। सबसे जरूरी बात यह भी है इस दौरान किसी भी तरह के बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन करने से बचना चाहिए।

Back to top button