x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

बिना इंटरनेट करें डिजिटल पेमेंट, जाने तरीका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – डिजिटल पेमेंट करने के लिए फोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी का होना जरूरी है। हालांकि, कई ऐसे भी मौके आते हैं, जब हम इंटरनेट न होने के कारण UPI या वॉलिट पेमेंट नहीं कर पाते। इसीलिए आज हम आपको एक खास और बेहद काम की ट्रिक बताने वाले हैं। इस ट्रिक की मदद से आप फोन में इंटरनेट न होने पर भी गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और अमेजन पे जैसे डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। इतना ही नहीं, इस ट्रिक को अपनाकर आप छोटे फीचर फोन से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर डिजिटल पेमेंट करने के लिए यूजर *99# डायल कर सकते हैं। USSD नाम की इस सर्विस को नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नवंबर 2012 में लॉन्च किया था। USSD और UPI के आने से यूजर बिना इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले BHIM ऐप पर रजिस्टर करके एक UPI अकाउंट बनाएं। रजिस्ट्रेशन के दौरान अपने उसी फोन नंबर को एंटर करें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।

फोन से *99# डायल करने के बाद आपके फोन की स्क्रीन पर 7 ऑप्शन वाला मेन्यू आएगा। इसमें सेंड मनी, रिसीव मनी, चेक बैलेंस, माई प्रोफाइल, पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजैक्शन और UPI पिन का ऑप्शन मौजूद रहता है।

पैसे भेजने के लिए ऑप्शन 1 से रिप्लाई करें। ऐसा करने से आप UPI ID, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड और फोन नंबर की मदद से ट्रांजैक्शन को पूरा कर सकते हैं।

अगर आप UPI ऑप्शन को चुनते हैं, तो आपको उस यूजर का UPI ID एंटर करना होगा, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। अगर आप बैंक अकाउंट सिलेक्ट करते हैं, तो आपको बेनिफिशियरी का बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का IFSC कोड एंटर करना होगा। वहीं, अगर आप फोन नंबर ऑप्शन को चुनते हैं, तो आपको रिसीपिएंट के फोन नंबर को एंटर करने की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आप जितने पैसे सेंड करना चाहते हैं, उसे एंटर करें।

आखिरी स्टेप में आपको अपना UPI PIN एंटर करके सेंड ऑप्शन को प्रेस या टैप करें। ट्रांजैक्शन पूरा होने पर आपके फोन की स्क्रीन पर ट्रांजैक्शन पूरा होने का नोटिफिकेशन डिस्प्ले होगा। इस सर्विस के लिए आपको 50 पैसे का सर्विस चार्ज भी देना होगा।

Back to top button