Close
टेक्नोलॉजी

OnePlus 12 भारत में जल्द होगा लॉन्च ,जानिए लॉन्चिंग डेट और दमदार फीचर्स

नई दिल्लीः वनप्लस अपनी एक और फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी 5 दिसंबर को चीन में OnePlus 12 सीरीज को पेश करेगा। लॉन्च से पहले ही इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है। लॉन्च इवेंट से पहले ही सोशल मीडिया में इसकी लीक्स फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। वनप्लस की इस सीरीज में तगड़ी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।वनप्लस अपने ग्राहकों के लिए एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। जी हां हम यहां OnePlus 12 की ही बात कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में OnePlus 12 को लेकर चर्चा बनी हुई है।OnePlus 12 की लॉन्चिंग डेट से पर्दा हट चुका है। बीते दिन ही जानकारी सामने आई है कंपनी OnePlus 12 को 5 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है।अगर आप वनप्लस के स्मार्टफोन पसंद करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है।

कंपनी OnePlus 12 को तीन कलर वेरिएंट में पेश करेगी

वनप्लस 12 सीरीज की भारत लॉन्चिंग की बात की जाए तो इसमें जनवरी के महीने में कंपनी इसे भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है। OnePlus 12 को कंपनी तीन कलर वेरिएंट में पेश करेगी। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने फैंस के साथ वनप्लस 12 की फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ ही अभिषेक ने फैंस के साथ फोन का 360 डिग्री व्यू भी शेयर किया है। इसमें ग्राहकों को ग्रीन, वाइट और ब्लैक कलर का ऑप्शन मिलेगा।

भारत में कब लॉन्च हो रहा है OnePlus 12

OnePlus 12 को लेकर माना जा रहा है कि फोन को चीन के बाद जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 12 भारत में जनवरी में लॉन्च होने जा रहा है। इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट हुए OnePlus 12 को ग्रीन कलर ऑप्शन में देखा जा रहा है। इस फोन को लेकर हालांकि ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं।

OnePlus 12 की कीमत

OnePlus 11 को कंपनी ने 54,999 रुपये में लॉन्च किया था ऐसे में उम्मीद है कि नेक्स्ट सीरीज को कंपनी 60 हजार रुपये से लेकर 65 हजार रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है।

जनवरी में इस दिन लॉन्च हो सकता है फोन

दरअसल, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस का नया स्मार्टफोन 24 जनवरी को लॉन्च हो सकता है। बताया जा रहा है कि वनप्लस अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए प्रमोशनल कैंपेन चला रहा है। कंपनी की ओर से भारतीय यूजर्स के लिए यह कैंपेन 27 नवंबर से शुरू हो चुका है। इसी के साथ यह कैंपेन 23 जनवरी तक ही चलाया जाएगा। इसके बाद से यह माना जा रहा है कि फोन ठीक अगले भारत में एंट्री ले सकता है। बता दें, कंपनी की ओर से अभी तक इस तरह की किसी भी जानकारी पर मुहर नहीं लगाई गई है।

OnePlus 12 को लेकर कंपनी का बड़ा दावा

OnePlus 12 में दमदार फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी का मानना है कि इसकी परफॉर्मेंस के आगे सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन फीके पड़ने वाले हैं। वनप्लस के प्रेसिडेंट ली जी ने वनप्लस 12 को ‘फ्लैगशिप ऑफ द डिकट’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि वनप्लस 12 के फ्लैगशिप रॉ पावर के की तुलना में बाजार में मौजूद अन्य सभी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 वाले स्मार्टफोन कमजोर पड़ जाएंगे।

OnePlus 12 फीचर्स

वनप्लस 12 में पंच-होल कटआउट के साथ फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें BOE की ProXDR डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है, जिसके साथ 2600 निट्स ब्राइट्निस और 2K रेजोल्यूशन स्क्रीन मिलेगी। फोन में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज होगा। Android 14 पर आधारित colorOS पर काम करने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 50W की Wireless Charging सपोर्ट की 5400mAh बैटरी होगी।

Back to top button