Close
टेक्नोलॉजी

Ola ने Google Maps का छोड़ा साथ,खुद के मैप पर कैब चलाएगी कंपनी

नई दिल्ली – ऑनलाइन टैक्सी कंपनी ओला (Ola) अब नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स (Google Maps) की सहायता नहीं लेगी. कंपनी ने खुद के विकसित मैप प्लैटफॉर्म Ola Maps पर शिफ्ट करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि इससे मैप सर्विस के खर्च में सालाना 100 करोड़ रुपये की बचत की जा सकेगी.एक बयान में ओला के सह-संस्थापक भविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कहा कि पिछले महीने Azure से बाहर निकलने के बाद, अब हम Google मैप्स से भी पूरी तरह से बाहर निकल चुके हैं. इसपर हम सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च करते थे, लेकिन हमने इस महीने अपने इन-हाउस ओला मैप्स के बदौलत इस खर्च को शून्य कर दिया है. भविश अग्रवाल ने ऐप यूजर्स को अपने ओला ऐप (Ola App) को अपडेट करने की सलाह दी है.

ओला ने बंद किया गूगल मैप्स का इस्तेमाल

भावीश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हमने कड़ी मेहनत के बाद ओला मैप्स को पूरी तरह से विकसित कर लिया है. यह पूरी तरफ से देश में ही विकसित सर्विस है. इसके साथ ही हम गूगल मैप्स की सेवाओं का इस्तेमाल बंद कर रहे हैं. हम हर साल गूगल मैप्स को लगभग 100 करोड़ रुपये का भुगतान करते थे. अब यह खर्च जीरो हो जाएगा. हमारे ड्राइवर अब गूगल मैप्स की बजाय ओला मैप्स का ही इस्तेमाल करेंगे.

पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट अजूर से बना ली थी दूरी

ओला ग्रुप के चेयरमैन ने लिखा कि हम माइक्रोसॉफ्ट अजूर से मई में ही दूरी बना चुके हैं. ओला ने अपना काम कंपनी द्वारा ही विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म कृत्रिम (Krutrim) को सौंप दिया है. भावीश अग्रवाल ने मई में ट्वीट किया था कि कोई भी डेवलपर, जो अजूर से अलग होकर काम करना चाहेगा, उसे हम एक साल की फ्री क्लाउड सर्विस उपलब्ध कराएंगे. हम अजूर से अलग होने वालों का पूरा साथ देंगे.

AI आधारित मैप करेगा मदद

यह घोषणा ओला ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा Microsoft Azure के साथ टाईअप समाप्त होने के बाद अपने पूरे सिस्टम को इन-हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फर्म कृत्रिम (Krutrim) में स्थानांतरित करने के तीन महीने बाद की गई है.11 मई को अग्रवाल ने X पर लिखा कि फर्म Microsoft Azure के साथ संबंध समाप्त कर रही है. उन्होंने कहा था कि एक सप्ताह के भीतर मैप और नेविगेशन की जरूरत को पूरा काने में फर्म की AI कृत्रिम पूरी तरह से सक्षम हो जाएगी. Krutrim AI को लॉन्च करते समय, फर्म ने कहा था कि क्लाउड सेवाओं के भीतर मैपिंग समाधान भी होंगे.

Back to top button